नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बने, इसके लिए करें वोटिंग : नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने पंचायत चुनाव में आरक्षण देकर महिलाओं का मान-सम्मान बढ़ाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 May 2019 09:53 PM (IST) Updated:Fri, 17 May 2019 09:53 PM (IST)
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बने, इसके लिए करें वोटिंग : नीतीश कुमार
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बने, इसके लिए करें वोटिंग : नीतीश कुमार

पटना (फतुहा)। पंचायत चुनाव में आरक्षण देकर महिलाओं का मान-सम्मान बढ़ाया। उन्हें राजनीतिक रूप से संबल प्रदान किया। जागरूक किया, इसी का नतीजा है कि आज शहर से लेकर गाव तक के पंचायतों में उनकी भागीदारी पचास प्रतिशत है। यह बात बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को उसफा गाव स्थित हाईस्कूल के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं। साथ ही कहा कि पटना साहिब से भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद को अपना बहुमूल्य मत देकर विजयी बनाएं। केंद्र की एनडीए सरकार मजबूत होगी तभी बिहार का विकास होगा। कहा कि मेरे शासनकाल में गाव-गांव में पक्की सड़कें बन गईं। घर-घर में बिजली, जल-नल आपके सामने है। हर पंचायत में एक हाईस्कूल, छात्राओं को स्कूल जाने के लिए साईकिल, पोशाक और मुफ्त किताबें दी गईं। प्रत्येक क्षेत्र में न्याय के साथ विकास हुआ है। आज लड़कियां निडर होकर स्कूल, कॉलेज और कोचिंग जा रही हैं। अपराधियों में भय का माहौल है। बगैर नाम लिए कहा कि आप उनसे पूछिए जो अपने हाथ में लालटेन लिए घूम रहे हैं, जिन्हें संविधान की जानकारी नहीं और संविधान बचाने का नाम लेते हैं। ये लोगों को बरगला रहे हैं। पंद्रह वर्ष तक एक परिवार ने बिहार में शासन किया, उस समय बिहार का कितना विकास हुआ। आज जब मैंने घर-घर में बिजली का बल्ब जला दिया तो ये लोग लालटेन लेकर घूम रहे हैं। अगर भूल से भी इनकी सत्ता आ गई तो फिर से आपके घरों में लालटेन जलने लगेगा। इसलिए आपलोग अपना एक-एक मत भाजपा प्रत्याशी रविशकर प्रसाद को दें। सभा की अध्यक्षता फतुहा के जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रणधीर यादव ने की। मौके पर भाजपा प्रत्याशी रविशकर प्रसाद के साथ-साथ विधान पार्षद संजय झा, अजय सिंह, ई. सत्येन्द्र सिंह, विश्वनाथ भगत, संजीव कुमार यादव, अमित सिंह, रजनीश कुमार ,अनुरोध कुमार, अभय सिंह, मुन्ना यादव और ज्ञानचंद समेत कई लोग मौजूद थे ।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी