एमएड की प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए 218 अभ्यर्थी

पटना : पटना यूनिवर्सिटी ने एमएड के सत्र 2017-19 में नामांकन के लिए शनिवार को प्रवेश परीक्षा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Aug 2017 03:07 AM (IST) Updated:Sun, 20 Aug 2017 03:07 AM (IST)
एमएड की प्रवेश परीक्षा में 
शामिल हुए 218 अभ्यर्थी
एमएड की प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए 218 अभ्यर्थी

पटना : पटना यूनिवर्सिटी ने एमएड के सत्र 2017-19 में नामांकन के लिए शनिवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया। पीयू के डीएसडब्ल्यू डॉ. एनके झा ने कहा कि मगध महिला कॉलेज में हुई परीक्षा में 218 अभ्यर्थी शामिल हुए। आवेदन 327 छात्र-छात्राओं ने किया था, लेकिन 109 अनुपस्थित रहे। यह परीक्षा 41 सीटों के लिए आयोजित की गई। एमएड में यहां कुल 50 सीट हैं। नौ का चयन पहले ही आयोजित परीक्षा में किया जा चुका है। तब निगेटिव मार्किंग के कारण अन्य छात्र सफल नहीं हो सके थे। इसके कारण दुबारा परीक्षा का आयोजन करना पड़ा। इससे पहले शुक्रवार को सत्र 2016-18 में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। पिछले साल जीरो सेशन हो गया था, जिसे मेनटेन करने के लिए इस बार नामांकन लिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी