नकाबपोश बदमाशों ने खगौल में दवा दुकान से लूटे 70 हजार रुपये

पटना में बदमाशों की चांदी ही चांदी है। रोज यहां तरह-तरह की घटनाओं का अंजाम दिया जा रहा है। बुधवार की देर रात एक दवा दुकान से लूट का मामला सामने आया है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 11:48 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 11:48 AM (IST)
नकाबपोश बदमाशों ने खगौल में दवा दुकान से लूटे 70 हजार रुपये
नकाबपोश बदमाशों ने खगौल में दवा दुकान से लूटे 70 हजार रुपये

पटना, जेएनएन। पटना की सुर्खियां आज कल क्राइम के क्षेत्र में बनी हुई हैं। रोज यहां कुछ हो रहा है, लेकिन अपराधियों की मौज है। ये पकड़ में नहीं आ रहे। बुधवार की देर रात दानापुर थाना क्षेत्र के खगौल रोड स्थित एक दवा दुकान से नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर लगभग 70 हजार रुपये लूट लिए। वारदात को अंजाम देकर अपराधी बाइक से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और मामले की छानबीन में जुट गई। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दानापुर, खगौल थाने की  पुलिस पूरे इलाके की नाकेबंदी कर छापेमारी में जुट गई।

सेल्स मैन को लिया कब्जे में

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के खगौल रोड स्थित हाईटेक अस्तपताल के पास राजीवनगर निवासी शांतिव्रत शर्मा की मेडीलैंड नाम की दवा दुकान है। बुधवार की देर रात दुकान पर बाइक चार-पांच की संख्या में बदमाश पहुंचे। सभी नकाबपोश थे। दुकान में घुसते ही अपराधियों ने पिस्टल सटाकर वहां कार्यरत तीन सेल्स मैन को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद दुकान के गल्ले से लगभग 70 हजार रूपये लेकर बाइक से खगौल की तरफ फरार हो गए। घटना की खबर लगते ही थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह घटना मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए। पुलिस आस पास के दुकानों और मकानों में लगे सीसीटीवी फूटेज  खंगालने में जुट गई है। पुलिस घटना के वक्त दुकान में मौजूद सेल्स मैन से पूछताछ कर रही है।  

chat bot
आपका साथी