आठ जुलाई के बाद सीधे नवंबर-दिसंबर में होंगी शादियां, मिथिला और वाराणसी पंचांग के शुभ मुहूर्त देखें

Wedding Dates in 2022 हिंदुओं में शादी का सिलसिला आठ जुलाई के बाद करीब साढ़े चार महीने तक बंद रहेगा। भगवान विष्‍णु के चातुर्मास में शयन के दौरान हिंदू परिवारों में शुभ कार्य वर्जित रहते हैं। इसके बाद नवंबर और दिसंबर में शादियों के मुहूर्त हैं।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Wed, 29 Jun 2022 01:46 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2022 01:46 PM (IST)
आठ जुलाई के बाद सीधे नवंबर-दिसंबर में होंगी शादियां, मिथिला और वाराणसी पंचांग के शुभ मुहूर्त देखें
Wedding Dates in 2022: हिंदू परिवारों में चार महीने तक नहीं होंगे शुभ कार्य। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण टीम। Shadi Ka Muhurt 2022: हिंदू पंचांग के अनुसार शादी-विवाह का शुभ मुहूर्त आठ जुलाई के बाद नहीं है। मिथिला और बनारसी पंचांग दोनों के अनुसार आठ जुलाई के बाद शहनाई की गूंज सुनाई नहीं देगी। जुलाई में शादी के लिए सिर्फ चार शुभ मुहूर्त बचे हैं। इसके बाद चार महीने तक लिए मांगलिक कार्य बंद हो जाएंंगे। ज्योतिष शास्त्री के अनुसार आषाढ़ शुक्ल एकादशी यानी हरिशयन एकादशी से देवोत्थान एकादशी चातुर्मास तक शादी और अन्य मांगलिक कार्य नहीं होंगे। चार नवंबर को देवोत्थान एकादशी के बाद से शादी के लग्न फिर से आरंभ हो जाएंगे। 

10 जुलाई से चार नवंबर तक नहीं होंगे शुभ कार्य  

ज्योतिष आचार्य ने पंचांगों के हवाले से बताया कि 10 जुलाई को आषाढ़ शुक्ल हरिशयन एकादशी से वैवाहिक तथा अन्य शुभ कार्य नहीं होंगे। हरिशयन एकादशी के दिन से भगवान विष्णु क्षीरसागर में शयन करने चले जाते हैं। उनके शयन के बाद मांगलिक कार्य नहीं होते हैं। वहीं चार नवंबर कार्तिक शुक्ल देवोत्थान एकादशी को चार महीने बाद श्रीहरि विष्णु के निद्रा से जागृत होने के बाद मांगलिक कार्य आरंभ हो जाएंगे। बनारसी पंचांग के अनुसार 24 नवंबर से मांगलिक कार्य आरंभ होकर 16 दिसंबर तक होंगे। इस दौरान शादी के कुल 12 लग्न हैं। 16 दिसंबर के बाद फिर अगले वर्ष 14 जनवरी 2023 के बाद वैवाहिक मुहूर्त आरंभ होंगे। 

शादी-विवाह के शुभ लग्न मुहूर्त

(मिथिला पंचाग के मुताबिक) जुलाई: 03, 04,06,08

बनारसी पंचाग के अनुसार जुलाई: 03,04,05,08 नवंबर: 24,25,26 दिसंबर: 02,03,07,08,09,13,14,15,16 आठ जुलाई के बाद नहीं बजेगी शहनाई, चार माह तक करना होगा इंतजार  चार नवंबर कार्तिक शुक्ल देवोत्थान एकादशी के बाद मांगलिक कार्य होंगे आरंभ  10 जुलाई हरिशयन एकादशी से नहीं होगा वैवाहिक कार्यक्रम  24 नवंबर से 16 दिसंबर तक शादी ब्याह के शुभ मुहूर्त  24 नवंबर से 16 दिसंबर तक शादी के कुल 12 लग्न  16 दिसंबर के बाद फिर अगले वर्ष 14 जनवरी के बाद आरंभ होगा मांगलिक कार्य 

chat bot
आपका साथी