बिहार में हादसों का गुरुवार: अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में आठ की मौत, कई घायल

बिहार में नवरात्रि मेला से लौटते वक्‍त दो सड़क दुर्घटनाओं में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई। सड़क दुर्घटनाओं में अन्‍य लोगों की भी मौत हो गई। पूरी जानकारी के लिए पढ़ें यह खबर।

By Amit AlokEdited By: Publish:Thu, 18 Oct 2018 09:48 AM (IST) Updated:Thu, 18 Oct 2018 09:15 PM (IST)
बिहार में हादसों का गुरुवार: अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में आठ की मौत, कई घायल
बिहार में हादसों का गुरुवार: अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में आठ की मौत, कई घायल

पटना [जागरण टीम]। बिहार में आज हादसों का गुरुवार है। देर रात से अभी तक जगह-जगह कई दुर्घटनाओं में आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है। कई घायल बताए जा रहे हैं।

पटना: दो बाइक की टक्‍कर में तीन युवकों की मौत, एक की हालत नाजुक
देर रात करीब दो बजे पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र के रुकनपुरा फ्लाईओवर पर दो बाइक में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। घायल युवक पटना के गर्दनीबाग के निवासी कौशल किशोर के बेटे सात्विक की हालत नाजुक बनी हुई है।
मृतकों की पहचान दानापुर (पटना) के राहुल कुमार व गाेलू तथा गर्दनीबाग के रोहण कुमार के रूप में की गई है। दुर्घटना का कारण नवरात्रि के दौरान मेला घूमकर घर लौटते वक्‍त बाइक से स्‍टंट करना बताया जा रहा है। इस कारण दोनों बाइक आपस में टकरा गईं और तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। गोलू और राहुल इंटर के छात्र थे। वे अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। रोहण दसवीं कक्षा का छात्र था।
सिटी एसपी (पश्चिमी) रवींद्र कुमार ने बताया कि दोनों बाइक तेज रफ्तार में थीं। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है।
भोजपुर: अक्षरा सिंह का प्रोग्राम देख लौटते वक्‍त दुर्घटना में तीन की मौत
भोजपुर जिला के कोईलवर थाना के नारयणपुर गांव के समीप देर रात दो बजे एक अनियंत्रित वाहन की ठोकर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। इनमें दो.चचेरे भाई थे। तीनों नवरात्रि के दौरान आयोजित गायिका सह अभिनेत्री अक्षरा सिंह का प्रोग्राम देखकर घर लौट रहे थे। उसी दौरान यह हादसा हुआ।
मधेपुरा: स्‍कॉर्पियो की चपेट में आकर बच्‍ची की मौत
मधेपुरा जिले के गम्हरिया में सड़क दुर्घटना में छह साल की बच्ची की मौत हो गई। घटना गम्हरिया थाना क्षेत्र के औराही एकपडहा पंचायत टोका गांव की है। टोका निवासी सुशील शर्मा की छह वर्षीय पुत्री सरिता कुमारी की मौत स्कार्पियो की चपेट में आने से हो गयी। घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सिहेश्वर-सुपौल पथ पर शव रखकर जाम कर दिया।
बेगूसराय: वाहन की ठोकर से बाइक  सवार टैंकर चालक की मौत
बेगूसराय नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी कपस्या निवासी आकाश कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई | आकाश टैंकर का चालक बताया जाता है, जो बाइक से कहीं जा रहा था।
मुंगेर: ट्रेन से गिरकर घायल
उधर, मुंगेर में ट्रेन से गिरकर 40 वर्षीय  मोहम्मद आलम गंभीर रूप से जख्मी हो गए। रेल पुलिस ने उन्‍हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।

chat bot
आपका साथी