बिहार में हादसों का 'अमंगलवार': अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार की मौत, एक दर्जन घायल

बिहार में अलग-अलग दुर्घटनाअों में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। दुर्घटनाओं की पूरी जानकारी के लिए पढ़ें यह खबर।

By Amit AlokEdited By: Publish:Tue, 26 Jun 2018 09:46 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jun 2018 11:11 PM (IST)
बिहार में हादसों का 'अमंगलवार': अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार की मौत, एक दर्जन घायल
बिहार में हादसों का 'अमंगलवार': अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार की मौत, एक दर्जन घायल
पटना [जागरण टीम]। बिहार में आज दुर्घटनाओं का (अ)मंगलवार है। सूबे में हुई कई दुर्घटनाअों में चार की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
वैशाली में अज्ञात वाहन ने बाइक को रौंदा, तीन की मौत
वैशाली के विदुपुर में देर रात किसी अज्ञात वाहन ने एक बाइक को रौंद दिया। दुर्घटना में बाइक पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान सनोज यादव (22), गोपाल कुमार (22) तथा रमेश राम (45) के रूप में की गई है। वे विदुपुर स्थित माहनपट्टी गांव के निवासी थे। बताया जाता है कि तीनों एक शादी समाीोह में शिरकत करने जा रहे थे कि रास्‍ते में दुर्घटना हो गई।
कटिहार में ट्रैक्टर पलटने से एक की मौत. दो जख्मी
कटिहार के मनिहारी थाना क्षेत्र स्थित नया टोला के समीप बिजली पोल लदा एक ट्रैक्टर पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो जख्मी हो गए। मृतक सच्चिदानंद उर्फ टुडडू मनिहारी के बाघमारा का रहने वाला था।
मोतिहारी में बस-ट्रैक्टर की टक्‍कर, एक दर्जन घायल
उधर, मोतिहारी में भी बस व ट्रैक्टर की टक्‍कर में करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए हैं। घायलों में दो की हालत चिंताजनक है। दुर्घटना जिले के चिरैया थाना क्षेत्र में हुई।
chat bot
आपका साथी