छोटा सिलिंडर भी रख सकते हैं एलपीजी उपभोक्ता

एक ही नाम पर दो रसोई गैस कनेक्शन आप नहीं ले सकते हैं लेकिन पांच किलो वाले छोटे सिलिंडर आप रख सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 07:00 AM (IST)
छोटा सिलिंडर भी रख सकते हैं एलपीजी उपभोक्ता
छोटा सिलिंडर भी रख सकते हैं एलपीजी उपभोक्ता

पटना। एक ही नाम पर दो रसोई गैस कनेक्शन आप नहीं ले सकते हैं लेकिन पांच किलो वाले छोटे सिलिंडर लेने पर किसी तरह की रोक नहीं है। एलपीजी एजेंसियों पर यह फ्री सेल के तौर पर उपलब्ध है, और इसे लेना भी सहज है।

कई ऐसे रसोई गैस उपभोक्ता हैं जिन्हें महीने में एक से अधिक रसोई गैस सिलिंडर की जरूरत होती है। एक ही नाम पर दो कनेक्शन नहीं मिलने से उन्हें परेशानी होती है। हालांकि वे पांच किलो वाला छोटा सिलिंडर रख सकते हैं। इस सिलिंडर को मात्र आइडी प्रूफ पर रसोई गैस एजेंसियों से लिया जा सकता है।

बाजार में बिना आइएसआइ मार्क वाले अवैध छोटे सिलिंडरों की बिक्री पर अंकुश लगाने के मकसद से पांच किलो वाले रसोई गैस सिलिंडर को सरकारी तेल कंपनियों ने लांच किया था। ऐसे सिलिंडर छात्रों की जरूरत को ध्यान में रख लाए गए थे। इस छोटे सिलिंडर को भी सामान्य रसोई गैस एजेंसियों से हासिल किया जा सकता है।

पांच किलो वाले छोटे सिलिंडर का वजन आठ किलो होता है। इसमें पांच किलो रसोई गैस आती है। सामान्य आइडी प्रूफ पर यह मिलता है। अन्य किसी तरह के कागजात की जरूरत नहीं होती है। इसे लेने में इस समय 1387.50 रुपये का भुगतान करना होता है। इसमें सिर्फ सिलिंडर और रसोई गैस की कीमत शामिल है। रेग्यूलेटर के लिए 150 रुपये और सुरक्षा पाइप के लिए 190 रुपये का अलग से भुगतान करना होता है। पांच किलो वाले सिलिंडर की रीफिलिंग कराने पर इस माह 443.50 रुपये लिए जा रहे हैं। इस सिलिंडर पर सब्सिडी नहीं मिलती है। इस तरह से इसकी गैस प्रति किलो 88.70 रुपये पड़ती है जबकि नान सब्सिडाइज्ड रसोई गैस सिलिंडर की गैस की कीमत प्रति किलो इस माह 63.80 रुपये है। इस तरह से छोटे सिलिंडर की गैस सामान्य की तुलना में 24.90 रुपये प्रति किलो महंगी है। बिहार एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के महासचिव डॉ. रामनरेश सिन्हा ने कहा कि छोटे सिलिंडर को उपभोक्ता कहीं भी ले जा सकते हैं, जबकि बड़े सिलिंडर के साथ यह सुविधा नहीं है। सिलिंडर लौटाने की स्थिति में उपभोक्ता को 500 रुपये वापस किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस सिलिंडर का वर्ग अलग है। इसकी बिक्री हो रही है लेकिन जरूरत पड़ने पर ही ग्राहक इसे खरीदते हैं।

chat bot
आपका साथी