मालिक को बचाने के लिए वफादार कुत्ते ने दे दी जान, सारण जिले के सोनपुर की घटना ने किया हैरान

बिहार के सारण जिले में एक कुत्‍ते ने गजब मिसाल पेश कर दी। अपने मालिक को बचाने के लिए कुत्‍ते ने आखिरकार अपनी जान तक गंवा दी। सोनपुर की इस घटना के बारे में जो भी सुन रहा है वह हैरान हो जा रहा है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 01:00 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 01:06 PM (IST)
मालिक को बचाने के लिए वफादार कुत्ते ने दे दी जान, सारण जिले के सोनपुर की घटना ने किया हैरान
सारण जिले में सांप से भिड़कर मरा कुत्‍ता। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

सोनपुर (सारण), संवाद सहयोगी। Sonepur News: जानवर आदमी से भी ज्यादा वफादार होता है। खासकर कुत्‍तों की वफादारी की मिसालें तो भरी पड़ी हैं। अपने मालिक की रक्षा के लिए कुत्‍ते अपनी जान की बाजी लगाने से भी नहीं हिचकते। कुछ ऐसा ही वाकया शुक्रवार की रात सारण (छपरा) जिले के अंतर्गत सोनपुर के खरिका गांव में हुआ। यहां एक पालतू कुत्ते ने अपने मालिक और उनके परिवार पर खतरा देखकर आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ी और आखिरकार अपनी जान दे दी। दरअसल रात के वक्‍त एक बड़ा विषधर सांप गांव के चंद्रभूषण सिंह के मकान में घुस गया। कुत्‍ते ने जैसे ही सांप को देखा, उससे भिड़ गया और उसे आगे बढ़ने से रोकने लगा।

काफी देर तक दोनों के बीच चली लड़ाई

गांव के लोगों ने बताया कि चंद्रभूषण सिंह के कुत्ते ने जब सांप को देखा तो जोर-जोर से भौंकते हुए सांप पर टूट पड़ा। कुत्ता अपने स्वामी के घर में जाने से रोकने के लिए विशाल गेहुंअन सांप से भिड़ गया। इस दौरान दोनों के बीच खूब लड़ाई हुई। कभी कुत्ते ने सांप को काटा तो कभी सांप ने कुत्ते को डंसा। आखिरकार नतीजा यह हुआ कि दोनों ने ही दम तोड़ दिया। यह घटना आम लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है।

सड़क दुर्घटना में हुई तीन की मौत में अलग-अलग केस

सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के नारायणपुर, बेलहरी व भलुआ भिखारी गांव की महिला समेत तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत में अलग-अलग केस दर्ज किया गया है। नारायणपुर गांव के कृष्णा प्रसाद यादव की सड़क दुर्घटना में 24 सितंबर को मौत हो गई थी। वशिष्ठ कुमार ने बाइक चालक पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। दूसरी घटना में बेलहरी गांव की एतवारी कुंवर की बाइक की टक्कर से 21 सितंबर को मौत हो गई थी। इस संबंध में दारोगा राय के फर्द बयान के आलोक में अज्ञात बाइक चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। तीसरी घटना में भलुआ भिखारी गांव के रामदास की 18 सितंबर को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। राजकिशोर दास के फर्द बयान के आलोक में अज्ञात बाइक चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

chat bot
आपका साथी