रात के अंधेरे में नीतीश के पास गए लालू, मुलाकात में क्या हुई बात, लग रहे कयास

राजद सुप्रीमाे लालू प्रसाद व जदयू सुप्रीमो नीतीश कुमार बुधवार की रात मिले। नीतीश कुमार के आवास पर हुई इस मुलाकात के राजनीतिक अर्थ निकाले जा रहे हैं।

By Amit AlokEdited By: Publish:Wed, 25 May 2016 10:04 PM (IST) Updated:Thu, 26 May 2016 12:04 PM (IST)
रात के अंधेरे में नीतीश के पास गए लालू, मुलाकात में क्या हुई बात, लग रहे कयास

पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद लंबे अरसे के बाद मुख्यमंत्री व जदयू सुप्रीमो नीतीश कुमार से मिलने गए। बुधवार की रात यह मुलाकात नीतीश कुमार के आवास पर हुई। वहां से लौटने के क्रम में लालू प्रसाद ने कहा कि वे ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण समारोह में जाने को लेकर चर्चा करने गए थे। लेकिन, कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों नेताओं के बीच हालिया राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा हुई होगी।

राज्यसभा एवं विधान परिषद की चुनावी हलचल के बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात ने पटना के सियासी पारे को बढ़ा दिया है। लालू बुधवार को देर रात अरसे बाद नीतीश के घर पहुंचे थे। राजद-जदयू के कुछ नेताओं के बीच हालिया बयान युद्ध के बाद दोनों वरिष्ठ नेताओं में करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई।

सूत्रों के मुताबिक राज्यसभा व विधान परिषद चुनावों में महागठबंधन के सहयोगी दलों के प्रत्याशियों पर दोनों नेताओं ने अपने-अपने पक्ष से एक-दूसरे को अवगत कराया। हालांकि, बाहर निकलकर लालू ने मीडिया को सिर्फ इतना बताया कि वह पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार के शपथग्रहण समारोह में शिरकत करने के संबंध में बातचीत करने आए थे।

राज्य के ज्वलंत मुद्दों पर लालू ने मुंह नहीं खोला, लेकिन माना जा रहा है कि दोनों वरिष्ठ नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बातें हुईं। सबसे अहम मुद्दा राज्यसभा व विधान परिषद चुनाव में गठबंधन के दलों में सीटों की भागीदारी एवं संभावित प्रत्याशियों को लेकर था। राजद, जदयू और कांग्रेस में एक साथ मिलकर चुनाव लडऩे पर सहमति बनी है। इसके लिए जल्द ही दूसरे दौर की बैठक होगी।

chat bot
आपका साथी