आज से अथमलगोला में रुकेगी कोसी एक्सप्रेस

यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल ने गाड़ी संख्या 18697-98 पूर्णिया सोमवार से अथमलगोला में रुकेगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 03:06 AM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 03:06 AM (IST)
आज से अथमलगोला में रुकेगी कोसी एक्सप्रेस
आज से अथमलगोला में रुकेगी कोसी एक्सप्रेस

पटना। यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल ने गाड़ी संख्या 18697-98 पूर्णिया कोर्ट पटना-पूर्णिया कोर्ट कोसी एक्सप्रेस का ठहराव अथमलगोला स्टेशन पर दिया है। इस बाबत पूर्व मध्य रेल के मुख्य जन संपर्क अधिकारी अरविन्द कुमार रजक ने बताया कि 25 अप्रैल से ट्रेन का ठहराव शुरू होगा। यह ट्रेन सुबह में यहां 8:58 बजे और वापसी में शाम 18:01 बजे पहुंचेगी।

इसी तरह 18621-22 हटिया पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस मेमरा मेमरखाबाद हॉल्ट पर रुकेगी। यह ट्रेन अप में 10:29 बजे पहुंचकर 10:30 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह डाउन में 16:59 बजे पहुंचकर 17:00 बजे प्रस्थान करेगी।

chat bot
आपका साथी