Lok Sabha Election 2024: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए इस दिन तक सकते हैं आवेदन, यहां जानें नामांकन करने की आखिरी तारीख

चुनावसे पहले मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है और अर्हता प्राप्त व्यक्तियों का लोकसभा चुनाव नामांकन की अंतिम तिथि से 10 दिन पहले तक मतदाता सूची में नाम जोड़ा जाएगा और इसके बाद अंतिम एकीकृत मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। वहीं पटना जिला के दो विधानसभा क्षेत्र बाढ़ एवं मोकामा मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में आते हैं। मुंगेर में 25 अप्रैल तक नामांकन होगा।

By Vyas Chandra Edited By: Shoyeb Ahmed Publish:Tue, 02 Apr 2024 12:04 AM (IST) Updated:Tue, 02 Apr 2024 12:04 AM (IST)
Lok Sabha Election 2024: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए इस दिन तक सकते हैं आवेदन, यहां जानें नामांकन करने की आखिरी तारीख
जानें मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए किस दिन तक कर सकते हैं आवेदन (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, पटना। मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है। अर्हता प्राप्त व्यक्तियों का लोकसभा चुनाव नामांकन की अंतिम तिथि से 10 दिन पूर्व तक मतदाता सूची में नाम जोड़ा जाएगा।

इसके बाद अंतिम एकीकृत मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। पटना के दो लोकसभा क्षेत्रों में सातवें चरण में चुनाव होना है। सात मई को इसकी अधिसूचना जारी होगी। इसके लिए नामांकन 14 मई तक किया जा सकेगा। एक जून को यहां मतदान होना है।

इस दिन आएगी अंतिम सूची

अंतिम एकीकृत मतदाता सूची का प्रकाशन 15 मई को किया जाएगा। वहीं फोटोयुक्त मतदाता पर्ची 16 मई को जारी होगी। इसके बाद वर्णानुक्रम (अल्फाबेटिकल) मतदाता सूची का प्रकाशन 17 मई को किया जाएगा। निर्देश दिया गया है कि प्राप्त आवेदनों का समय निष्पादन होना चाहिए।

मुंगेर में चौथे चरण में होगा चुनाव

मतदाता सूची, फोटोयुक्त मतदाता पर्ची, अल्फाबेटिकल ऑर्डर में मतदाता सूची का मुद्रण इरोनेट के तहत दिए गए प्रिंटिंग टूल के माध्यम से तय समय-सीमा में कराना है।

पटना जिला के दो विधानसभा क्षेत्र बाढ़ एवं मोकामा, मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में आते हैं। मुंगेर में चौथे चरण में चुनाव होना है। यहां 25 अप्रैल तक नामांकन होगा। वर्णानुक्रम मतदाता सूची 28 अप्रैल के दिन प्रकाशित होगी।

ये भी पढे़ं-

Lok Sabha Election 2024: SP की रिपोर्ट पर DM ने की कार्रवाई... BJP, JDU व RJD के नेता समेत 26 को किया थाना बदर

PM Modi: जमुई आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, चिराग पासवान ने कर दिया कंफर्म; बोले- मेरी कर्मभूमि से...

chat bot
आपका साथी