महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर जीतनराम मांझी ने दिया सुझाव, जानिए क्या कहा...

पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा है कि सीट शेयरिंग पर महागठबंधन में कोई विवाद नहीं है। सीट शेयरिंग को लेकर मांझी ने क कॉ-अॉर्डिनेशन कमेटी बनाने का सुझाव दिया है।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Mon, 29 Oct 2018 04:18 PM (IST) Updated:Mon, 29 Oct 2018 04:18 PM (IST)
महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर जीतनराम मांझी ने दिया सुझाव, जानिए क्या कहा...
महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर जीतनराम मांझी ने दिया सुझाव, जानिए क्या कहा...
 पटना [जेएनएन]। एनडीए के साथ ही महागठबंधन में भी सीट शेयरिंग का मामला उलझा हुआ नजर आ रहा है। इसपर आज पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने महागठबंधन को सीट शेयरिंग का मामला अच्छी तरह सुलझाने को लेकर सुझाव दिया है। उन्होंने कहा है कि इस मामले को लेकर एक कॉ-अॉर्डिनेशन कमिटी बनायी जाए और महागठबंधन के सभी बड़े-छोटे घटक दलों के लोग इसके सदस्य बनें। ये कमिटी ही सीट बंटवारा तय करेगी।

जीतनराम मांझी ने कांग्रेस नेता कौकब कादरी की ज्यादा सीट की मांग पर कहा कि वो कोई अथॉरिटी नहीं हैं, इसीलिए उनकी बात पर भी ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए। मांझी ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से आलाकमान का बयान ही मान्य होगा। मांझी ने कहा कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कोई विवाद नहीं है। 

बता दें कि मांझी से मिलने कांग्रेस के पूर्व मंत्री अवधेश सिंह उनके आवास पहुंचे थे। दोनों नेताओं के बीच सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हुई। 

chat bot
आपका साथी