बांग्लादेशी घुसपैठ पर Mamata के समर्थन में उतरी JDU, कहा BSF है सारी गड़बड़ी की जिम्मेदार

जदयू के प्रवक्ता अजय आलोक ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी का पक्ष लेते हुए बीएसएफ अफसरों पर बड़ा आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को नसीहत भी दी है।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Wed, 12 Jun 2019 02:21 PM (IST) Updated:Wed, 12 Jun 2019 10:43 PM (IST)
बांग्लादेशी घुसपैठ पर Mamata के समर्थन में उतरी JDU, कहा BSF है सारी गड़बड़ी की जिम्मेदार
बांग्लादेशी घुसपैठ पर Mamata के समर्थन में उतरी JDU, कहा BSF है सारी गड़बड़ी की जिम्मेदार
पटना, जेएनएन। एनडीए के सहयोगी जदयू ने बीएसएफ पर बड़ा आरोप लगाया है। जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने बुधवार को कहा कि बीएसएफ की मदद से बांग्लादेशी घुसपैठिए देश के अंदर आते है और बॉर्डर पर बीएसएफ के अधिकारी 5 हजार रुपये लेकर घुसपैठियों को देश में प्रवेश कराते हैं। उन्होंने कहा कि यह रेट फिक्स है।

इतना ही नहीं, जदयू प्रवक्ता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को नसीहत भी दे डाली कि ऐसे अधिकारियों की संपत्ति की जांच करानी चाहिए, जो वर्मा और बांग्लादेश के बॉर्डर पर 7-8 साल से तैनात हैं। जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने यह भी कहा कि सिर्फ पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को कोसने से काम नहीं चलेगा।

जदयू प्रवक्ता ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी का पक्ष लेते हुए भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। साथ ही गृहमंत्री अमित शाह को भी बड़ी नसीहत दे डाली है। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी