जदयू ने तेजप्रताप पर कसा तंज- जो साइकिल नहीं चला सकते वो बिहार क्या चलाएंगे

राजद की साइकिल यात्रा शनिवार को शुरू हो रही है लेकिन उससे पहले ही तेजप्रताप यादव साइकिल से गिर पड़े। इसपर जदयू ने तंज कसते हुए कहा कि जिन्हें साइकिल चलानी नहीं आती वो रैली करेंगे।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Fri, 27 Jul 2018 06:16 PM (IST) Updated:Fri, 27 Jul 2018 10:44 PM (IST)
जदयू ने तेजप्रताप पर कसा तंज- जो साइकिल नहीं चला सकते वो बिहार क्या चलाएंगे
जदयू ने तेजप्रताप पर कसा तंज- जो साइकिल नहीं चला सकते वो बिहार क्या चलाएंगे

पटना [जेएनएन]। कल, यानि 28 जुलाई से राजद की साइकिल यात्रा शुरू हो रही है जिसपर तंज कसते हुए जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि जिसे साइकिल चलाना नहीं आता वो बिहार क्या चलाएगा? उन्होंने यह भी कहा कि साइकिल यात्रा की शुरुआत से पहले तेज प्रताप का साइकिल से गिरना अपशगुन है और ये तो यात्रा की शुरुआत से पहले ही विघ्न पड़ गया है।

बता दें कि गुरुवार को रैली के लिए तेज प्रताप साइकिल से निमंत्रण देने निकले थे और पटना के ईको पार्क के पास अपने ही स्कॉर्ट वाहन से टकराकर सड़क पर गिर गए थे। उनका यह वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।जिसके बाद उन्होंने दार्शनिक अंदाज में कहा कि 'लोग जीवन में ऊपर उठने के लिए ही गिरते हैं।'

राजीव रंजन ने कहा कि लालू के दोनों पुत्रों को कोई राजनीतिक समझ नहीं है, तेजस्वी और तेज प्रताप को वंशवाद का फायदा मिल रहा है। इनके पिता लालू प्रसाद यादव बिहार को लूटने में लगे रहे, जनता को पूजने की बजाय खुद को और परिवार वालों को पूजते रहे। अब उनके बेटे राज्य चलाने की बात करते हैं।  

उन्होंने कहा कि जिन्होंने बिहार में जंगलराज कायम कर दिया वे विकास की बात न करें तो ही अच्छा है। लालू यादव ने अगर बिहार के बारे में सोचा होता, यहां की जनता के बारे में सोचा होता तो सूबे की स्थिति इतनी बदहाल नहीं होती।

जदयू के बयान पर पलटवार करते हुए राजद प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि कोई साइकिल चलाते हुए अगर गिर जाए तो उस पर ऐसी टिप्पणी करना गलत है। बिहार में न तो कानून का राज है और न ही सूबे को अकालग्रस्त घोषित किया गया। उनके नेता बेमतलब के बयान दे रहे हैं। सरकार को गरीबों की कोई चिंता नहीं है।

chat bot
आपका साथी