जदयू का एलान- बिहार उपचुनाव में नहीं उतारेंगे अपना उम्मीदवार

बिहार उपचुनाव की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर जदयू ने बड़ा एलान किया है। उसने कहा है कि वो इसके लिए वो अपने उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारेगी।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Sat, 10 Feb 2018 04:44 PM (IST) Updated:Sun, 11 Feb 2018 11:13 PM (IST)
जदयू का एलान- बिहार उपचुनाव में नहीं उतारेंगे अपना उम्मीदवार
जदयू का एलान- बिहार उपचुनाव में नहीं उतारेंगे अपना उम्मीदवार

पटना [राज्य ब्यूरो]। जदयू ने शनिवार को बड़ा एलान करते हुए कहा कि प्रदेश में 11 मार्च को हो रहे उपचुनाव में वह अपने उम्मीदवार नहीं खड़े करेगा। प्रदेश में अररिया लोकसभा सीट और जहानाबाद एवं भभुआ की विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होना है। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि इन तीन सीटों में से किसी पर भी जदयू अपने उम्मीदवार नहीं देगा।

सिंह ने कहा कि ये तीनों सीटें सिटिंग सदस्य के निधन के कारण खाली हुई हैं। इनमें से किसी पर भी जदयू का कब्जा नहीं था। इस कारण जदयू अपने उम्मीदवार नहीं देगा। राजग की ओर से जो भी उम्मीदवार मैदान में आएगा, जदयू उसका समर्थन करेगा।

बता दें कि इन तीन सीटों में से जहानाबाद विधानसभा सीट पर जदयू के उम्मीदवार खड़ा करने की चर्चा जोरों पर थी। राजद के मुंद्रिका सिंह यादव के निधन के कारण यह सीट खाली हुई है। 2015 में राजद और जदयू साथ थे। वहीं, अररिया लोकसभा सीट राजद के मो. तस्लीमुद्दीन और भभुआ विधानसभा सीट भाजपा के आनंदभूषण पांडेय की मृत्यु के कारण खाली हुई है।

chat bot
आपका साथी