महिला दिवस पर आज पटना में आयोजनों की धूम, 'दैनिक जागरण' भी करेगा नारी शक्ति का सम्मान

Events in Patna Today अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज दैनिक जागरण की ओर से आयोजित होगा वीमेंस एचीवर्स अवार्ड-2021 होटल पनाश में सुबह 10 बजे से होगा कार्यक्रम उपमुख्यमंत्री रेणु देवी करेंगी उद्घाटन यहां जानें पटना में आज और क्‍या-क्‍या

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Mon, 08 Mar 2021 06:35 AM (IST) Updated:Mon, 08 Mar 2021 06:35 AM (IST)
महिला दिवस पर आज पटना में आयोजनों की धूम, 'दैनिक जागरण' भी करेगा नारी शक्ति का सम्मान
पटना में आज मनाया जा रहा अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस।

पटना, जागरण संवाददाता। International Women's Day 2021: आज पटना में सामाजिक- सांस्‍कृतिक आयोजनों की धूम रहेगी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पटना में ढेरों कार्यक्रम आयोजित होने हैं। आपके लोकप्रिय अखबार 'दैनिक जागरण' की ओर से भी सोमवार को वीमेंस एचीवर्स अवार्ड-2021 कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपने कार्य व सेवा से समाज में एक नई पहचान बनाई है। इन क्षेत्रों में समाजसेवा, उद्यमिता, चिकित्सा, कृषि, मनोरंजन, कला, साहित्य, खेल आदि शामिल हैं। यहां आप आज पटना में होने वाले अन्‍य प्रमुख आयोजनों की जानकारी भी हासिल कर सकेंगे।

होटल पनाश में होगा दैनिक जागरण का कार्यक्रम

दैनिक जागरण के वीमेंस एचीवर्स अवार्ड-2021 कार्यक्रम का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री रेणु देवी द्वारा किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में सहकारिता विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी और जीविका के सीईओ बाला मुरुगन डी. मौजूद रहेंगे। उपरोक्त आयोजन होटल पनाश में सुबह 10 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम का सहयोगी नाबार्ड है। सह सहयोगी आशीर्वाद एजिकॉन, सवेरा कैंसर एवं मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल, रूबन मेमोरियल हॉस्पिटल, आइएसएम पटना, एलजी व तनिष्क हैं।  

जागरण के कार्यक्रम में इन्हें मिलेगा अवार्ड : आभा चौधरी-नोटे्रडम एकेडमी में केमेस्ट्री की शिक्षिका, अमृता व पल्लवी-स्लम क्षेत्र की महिलाओं को हाइजीन के प्रति जागरूक किया। अनुकृति- मंजूषा कला को फैशन जगत में नई पहचान दी। बरखा-रेडियो शो के माध्यम से महिलाओं को सशक्त करने के साथ सकारात्मक सोच बढ़ाने में अग्रणी भूमिका, नीलम चौधरी - बच्चों को शास्त्रीय संगीत की शिक्षा के लिए संस्थान बनवाने वाली आइएएस अधिकारी। अलका वर्मा -महिलाओं को निश्शुल्क न्याय दिलाने वालीं अधिवक्ता। माला गुप्ता-महिला समूहों का गठन कर सुजनी कला का प्रशिक्षण दिया। डॉ. दीपाली-कोरोना काल में सात दिन के बच्चे को घर में छोड़ मरीजों की सेवा में लगी रहीं।  स्वाति सौरभ-पीयू की अतिथि शिक्षिका, जिन्होंने छेड़खानी करने वालों के खिलाफ आवाज उठाई। डॉ. प्रितांजलि सिंह - एम्स पटना में कैंसर विभाग की स्थापना में अहम भूमिका। डॉ. निहारिका राय- प्रख्यात स्तन कैंसर सर्जन। अनन्या पांडेय -छोटी सी उम्र में कराटे में कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते।  स्वाति खुशबू- महिलाओं के विषय पर कई पुस्तकों का लेखन किया। तबस्सुम अली - बाइक से देश भ्रमण। आरती-ट्रैफिक पुलिस में बेहतर सेवा। रंभा झा -महिला कारीगरों को तकनीक ज्ञान।

पटना में आज होने वाले अन्‍य प्रमुख आयोजन महिला विकास निगम द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, होटल मौर्य में सुबह 10:00 बजे मगध महिला कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का आयोजन, इंटरनेट मीडिया पर सुबह 10:00 बजे फेडरल बैंक द्वारा कार्यक्रम का आयोजन, जमाल रोड ब्रांच में सुबह 10:00 बजे बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन में काव्य प्रतियोगिता का आयोजन, साहित्य सम्मेलन परिसर में सुबह 10:00 बजे बिहार प्रदेश वैश्य महासभा द्वारा महिला सम्मान समारोह का आयोजन ,विद्यपति भवन में दोपहर 12:00 बजे हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा द्वारा महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन, 12एम स्ट्रैंड रोड पर 12:15 बजे ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन एवं एआइडीएसओ द्वारा आम सभा का आयोजन, कारगिल चौक पर दोपहर 1:00 बजे इनर व्हील क्लब द्वारा होली मिलन सह महिला सम्मान समारोह का आयोजन, होटल यो चाइना में दोपहर 1:00 बजे कंचन रत्न सम्मान समारोह द्वारा कंचन रत्न सम्मान समारोह का आयोजन, होटल कुणाल इंटरनेशनल में दोपहर 1:30 बजे यूनिसेफ द्वारा इंटरनेशल वीमेंस डे कार्यक्रम का आयोजन, उद्योग भवन में दोपहर 2.00 बजे फातिता रेख रंगभूमि द्वारा नाटक का मंचन, जनशक्ति परिसर अदालतगंज में दोपहर 3:00 बजे एशियन सहयोगी संस्था इंडिया में नुक्कड़ नाटक का मंचन, दीघा घाट में दोपहर 3:30 बजे

chat bot
आपका साथी