India China Border Dispute: शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने ट्वीट कर PM मोदी पर उठाए सवाल, यूजर्स बोले- खामोश

India China Border Dispute कांग्रेस नेता व अभिनेता शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर ट्वीट कर पीएम मोदी से सवाल पूछे। इसपर यूजर्स ने उन्‍हें जमकर ट्रोल कर दिया।

By Amit AlokEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2020 01:08 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 09:59 AM (IST)
India China Border Dispute: शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने ट्वीट कर PM मोदी पर उठाए सवाल, यूजर्स बोले- खामोश
India China Border Dispute: शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने ट्वीट कर PM मोदी पर उठाए सवाल, यूजर्स बोले- खामोश

पटना, जेएनएन। India China Border Dispute: बॉलीवुड के बिहारी बाबू (Bihari Babu) तथा पटना साहिब के पूर्व सांसद व कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से भारत-चीन सीमा विवाद (India-China Border Dispute) पर सवाल किया। इसके बाद ट्विटर (Twitter) पर यूजर्स ने उन्‍हें जमकर ट्रोल कर दिया है। कई यूजर्स ने उन्‍हें उनका ही प्रसिद्ध डायलॉग 'खामोश' (Khamoos) कहकर चुप रहने की नसीहत दी है। ट्रोलिंग अभी भी जारी है।

शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने पीएम मोदी से किया ये सवाल

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को संबोधित करते हुए उनसे पूछा कि भारत-चीन की स्थिति पर इतना विरोधाभास क्यों हैं? लगता है कि देश इसे लेकर भ्रम की स्थिति में है, उसे नहीं पता कि किस पर विश्वास करे। प्रसिद्ध अभिनेता व राजनीतिज्ञ कमल हासन ने सही कहा है।

Hon'ble PM @narendramodi Sir, why are there so many contradictions among our people on the situation on #IndoChina. It seems that the nation is confused & doesn't know what to believe. The renowned, actor, par excellence, political activist #MNM leader @ikamalhaasan has rightly

— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) June 23, 2020

ट्वीट पर आने लगे यूजर्स के तरह-तरह के कमेंट

इसके बाद शत्रुघ्‍न सिन्‍हा के ट्वीट पर यूजर्स के तरह-तरह के कमेंट आने लगे। यह सिलसिला अभी तक जारी है।

- ट्विटर पर अभिषेक श्री (@AbhiasekS) ने शत्रुघ्‍न सिन्‍हा को कहा कि वे न सांसद हैं न विधायक और न किसी समवैधानिक पद पर। फिर उन्‍हें ऐसा क्यूं लगता है कि मोदी जी के पास इतना फालतू समय होगा कि वे बेकार सवालों के उत्तर दें?

- तेजस (@Tejas19826350) शत्रुघ्‍न सिन्‍हा के लिए लिखते हैं- 'अबे खामोश।' विजय शिव चंदेकर (@vjshiv702) भी कहते हैं, 'खामोश, बाकी खुद समझ जाओ। और हां, मोदीजी को परामर्श देने की जरूरत नहीं।'

- नीरज जोशी (@neerajkumar14) लिखते हैं कि अगर कोई विरोधाभाष है तो उसे सही प्‍लेटफार्म पर रखकर दूर कर लिया जाएगा। इसके लिए ट्विटर का प्‍लेटफार्म सही नहीं है। अभिनेता से नेता बने राजनीतिज्ञों के साथ समस्‍या यह है कि वे 'एक्‍शन' से शुरू होकर 'कट' पर समाप्‍त हो जाते हैं।

- इसके अलावा कई अन्‍य यूजर्स ने तरह-तरह के तंज किए। एक ने लिखा कि शत्रुघ्‍न सिन्‍हा परेशान न हों, केवल ट्विटर पर मनोरंजन करते रहें। पटना के जिन लोगों ने उन्‍हें रिजेक्ट किया है, उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा विश्वास है। एक अन्य ने लिखा कि किसी भी तरह का कोई विरोधाभास नहीं है। जनता नरेंद्र मोदी सरकार और भारतीय सेना से पूरी तरह से आश्वस्त है।

- ऐसा नहीं कि सभी यूजर्स ने शत्रुघ्‍न सिन्‍हा को ट्रोल ही किया है। जयराम मोरे (@jairammore) ने समर्थन करते हुए शत्रुघ्‍न सिन्‍हा के विचार को उच्‍च बताया है। ऐसे और भी कई लोग हैं। हालांकि, ट्रोलर्स की संख्‍या अधिक है। 

chat bot
आपका साथी