सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग में आइआइटी पटना के छात्र 29वें स्थान पर

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी), पटना को 'हैकररैंक' ने कोडिंग कौशल का परीणाम ।

By Edited By: Publish:Sat, 10 Dec 2016 03:05 AM (IST) Updated:Sat, 10 Dec 2016 03:05 AM (IST)
सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग में आइआइटी पटना के छात्र 29वें स्थान पर

पटना । भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी), पटना को 'हैकररैंक' ने कोडिंग कौशल (सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग) के लिहाज से विश्व में 29वां स्थान दिया है। हैकररैंक तकनीकी कंपनी है जिससे ऑनलाइन रूप से दस लाख कंप्यूटर प्रोग्रामर जुड़े हैं। कंपनी की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में प्रत्येक वर्ष विश्व के विभिन्न संस्थानों के छात्र बड़ी संख्या में कोडिंग की चुनौतियां को हल करते हैं। हालिया रैंकिंग में प्रथम तीन स्थानों पर क्रमश: आइटीएमओ यूनिवर्सिटी रूस, सुन यात सेन मेमोरियल मिडिल स्कूल चीन एवं हो ची मिन्ह यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस वियतनाम के छात्र रहे हैं। अमेरिका की बर्कले यूनिवर्सिटी चौथे स्थान पर रही। इस इवेंट में विश्व के 126 शैक्षणिक संस्थानों के 5500 छात्रों ने भाग लिया था।

chat bot
आपका साथी