हिंदी में कई कोर्स शुरू करेगा इग्नू, पटना से 'ज्ञानवाणी' का होगा प्रसारण

अंग्रेजी के कोर्सवर्क का अनुवाद किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 11:32 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 11:32 PM (IST)
हिंदी में कई कोर्स शुरू करेगा इग्नू, पटना से 'ज्ञानवाणी' का होगा प्रसारण
हिंदी में कई कोर्स शुरू करेगा इग्नू, पटना से 'ज्ञानवाणी' का होगा प्रसारण

पटना । इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) का पटना क्षेत्रीय कार्यालय में पर्याप्त जगह है। इसका लाभ उठाते हुए इसे मॉडर्न स्टडी सेंटर बनाया जाएगा। इसकी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। उक्त बातें गुरुवार को इग्नू के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव ने कहीं। उन्होंने कहा कि नए भवन में पांच सेल का गठन किया है। प्लेसमेंट सेल, कॅरियर गाइडेंस सह काउंसलिंग सेल, ग्रिवांस सेल, एलुमिनाई सेल व स्टूडेंट सपोर्ट सर्विस सेल जल्द ही काम शुरू कर देगा। पटना का केंद्र राज्य का पहला मॉडर्न स्टडी सेंटर होगा। उन्होंने बताया कि लैब टेक्नीशियन, नर्सिग, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट आदि के कोर्स जल्द ही एनएमसीएच सहित गया, भागलपुर व मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में प्रारंभ किए जाएंगे। मानव विकास विभाग मंत्रालय ने पांच साल में 14 लाख लैब टेक्नीशियन को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा है।

परीक्षा व मूल्यांकन केंद्र भी स्थापित होंगे पटना सेंटर में :

कुलपति ने बताया कि वर्षो से बंद पड़े रेडियो कार्यक्रम ज्ञानवाणी को दोबारा प्रारंभ किया जाएगा। सेंटर में स्थान चिह्नित कर लिया गया है। इसके साथ ही परीक्षा व मूल्यांकन केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हिंदी क्षेत्र के छात्रों को ध्यान में रखते हुए कोर्सवर्क का अनुवाद किया जा रहा है। इससे भविष्य में कई कोर्स हिंदी माध्यम से भी प्रारंभ होंगे।

: ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल पर 15 फीसद की छूट :

क्षेत्रीय निदेशक अभिलाष नायक ने कहा कि ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल लेने वाले छात्रों को नामांकन फीस में 15 फीसद की छूट दी जाएगी। क्षेत्रीय सेवा प्रभाग के निदेशक डॉ. एम शनमुगम ने बताया कि अब छात्रों को स्टडी मैटेरियल के लिए इंतजार नहीं करना होगा। सेंटर में एडवांस स्टडी मैटेरियल के लिए जगह चिह्नित की गई है।

: स्टडी सेंटर की समस्याएं होंगी दूर :

कुलपति ने पटना क्षेत्रीय केंद्र से जुड़े सभी स्टडी सेंटर के इंचार्ज के साथ बैठक कर उपलब्धि व दुश्वारियों पर विमर्श किया। मौके पर सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. शालिनी, डॉ. मीता, डॉ. शालिनी दीक्षित, डॉ. आसिफ इकबाल, सहायक कुलसचिव आनंद कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी