उपेंद्र कुशवाहा की तबीयत अभी भी खराब, अब दिल्‍ली AIIMS में होगा इलाज; PMCH ने किया रेफर

रालेसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की तबीयत अभी भी खराब है। फिलहाल पीएमसीएच में उनका इलाज चल रहा है। लेकिन वहां के डॉक्‍टरों ने दिल्‍ली एम्‍स के लिए उन्‍हें रेफर कर दिया है।

By Rajesh ThakurEdited By: Publish:Sun, 01 Dec 2019 06:39 PM (IST) Updated:Sun, 01 Dec 2019 10:56 PM (IST)
उपेंद्र कुशवाहा की तबीयत अभी भी खराब, अब दिल्‍ली AIIMS में होगा इलाज; PMCH ने किया रेफर
उपेंद्र कुशवाहा की तबीयत अभी भी खराब, अब दिल्‍ली AIIMS में होगा इलाज; PMCH ने किया रेफर

पटना, जेएनएन। रालेसपा प्रमुख व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की तबीयत अभी भी खराब है। फिलहाल पीएमसीएच में उनका इलाज चल रहा है। लेकिन, वहां के डॉक्‍टरों ने दिल्‍ली एम्‍स के लिए उन्‍हें रेफर कर दिया है। उन्‍हें जल्‍दी ही दिल्‍ली एम्‍स ले जाया जाएगा। बता दें कि आमरण अनशन के चौथे दिन कुशवाहा की तबीयत बिगड़ गयी थी। इसके बाद उन्‍हें पीएमसीएच के आइसीयू में रखा गया था। वे ब्‍लड प्रेशर और डायबिटिज से पीडि़त हैं। इधर, रविवार को कुशवाहा से मिलने कांग्रेस के कई वरीय नेता मिलने पहुंचे और उनके स्‍वास्‍थ्‍य की जानकारी ली।  दिल्‍ली में एम्‍स में इलाज कराने को लेकर कुशवाहा ने रविवार को ट्वीट भी किया है। उन्‍होंने अपने अन्‍य ट्वीट में नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। 

रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को किए गए ट्वीट में कहा है- 'पीएमसीएच पटना अस्पताल से अभी छुट्टी मिली है, डॉक्टरों ने आराम करने की हिदायत के साथ दिल्ली जाकर AIIMS में विशेष स्वास्थ्य जांच करवाने की सलाह दी है। अनशन स्थल से अस्पताल तक मेरे स्वास्थ्य की देखभाल में लगे चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों का हृदय से आभारी हूं। ' 

पीएमसीएच पटना : अस्पताल से अभी छुट्टी मिली है, डॉक्टरों ने आराम करने की हिदायत के साथ दिल्ली जाकर AIIMS में विशेष स्वास्थ्य जांच करवाने की सलाह दी है।

अनशन स्थल से अस्पताल तक मेरे स्वास्थ्य की देखभाल में लगे चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों का हृदय से आभारी हूँ 🙏 pic.twitter.com/5ysZfL1fUl — Upendra Kushwaha (@UpendraRLSP) December 1, 2019

कुशवाहा ने रविवार को इसके अलावा दो ट्वीट और किये हैं। उन दोनों ट्वीट में नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। पहले ट्वीट में लिखा है- कोई क्यूं करे चैरिटी , सर जी ! महंत जी ने केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन दान दी। अनशन करने पर भी सरकार कह रही, नही बनने देंगे विद्यालय!' तो दूसरे ट्वीट में कहा है- 'पत्र लिखकर महंत जी ने 10 एकड़ जमीन बच्चों की शिक्षा के लिए दान में दे दी, अनशन स्थल पर आकर हमें समर्थन भी दिए फिर भी सरकार केंद्रीय विद्यालय खुलने में अड़ंगा लगाई हुई है।'

कोई क्यूँ करे चैरिटी , सर जी !

महंत जी ने केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन दान दी। अनशन करने पर भी सरकार कह रही, नही बनने देंगे विद्यालय !

1/2 pic.twitter.com/1bSHXsljw5— Upendra Kushwaha (@UpendraRLSP) December 1, 2019

उधर रालोसपा नेता फजल इमाम मल्लिक के अनुसार उपेंद्र कुशवाहा शिक्षा सुधार वरना जीना बेकार संकल्प के साथ 26 नवंबर से आमरण अनशन पर थे। अनशन के चौथे दिन उनकी हालत बिगड़ने पर प्रशासन ने उन्हें पीएमसीए में एडमिट कराया था। अनशन के पांचवें दिन शनिवार को कुशवाहा ने अनशन तोड़ा था। महागठबंधन के नेताओं ने जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया था। रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, लेकिन उन्हें आराम करने की हिदायत के साथ दिल्ली जाकर एम्स में गहन जांच की सलाह दी है। फिलहाल कुशवाहा कुछ दिन पटना में रहेंगे और जल्‍दी ही एम्‍स जाएंगे।  

दूसरी ओर, रविवार को कुशवाहा से मिलने बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौर एवं कांग्रेस नेता अमित कुमार पीएमसीएच पहुंचे। कांग्रेस नेताओं ने उनके स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में जानकारी ली। कहा कि हमलोग आपकी मांगों के साथ हैं।

chat bot
आपका साथी