हार्डिग पार्क बनेगा नया स्टेशन, हर दिन खुलेंगी 60 लोकल ट्रेनें

राजधानी से आसपास के शहरों को जोड़ने वाली लोकल पैसेंजर ट्रेनों के लिए बनेगा अलग स्टेशन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Jul 2019 07:00 AM (IST) Updated:Mon, 29 Jul 2019 07:00 AM (IST)
हार्डिग पार्क बनेगा नया स्टेशन, हर दिन खुलेंगी 60 लोकल ट्रेनें
हार्डिग पार्क बनेगा नया स्टेशन, हर दिन खुलेंगी 60 लोकल ट्रेनें

चंद्रशेखर, पटना। राजधानी से आसपास के शहरों को जोड़ने वाली लोकल पैसेंजर ट्रेनों के लिए अब अलग से स्टेशन होगा। बड़े शहरों की तर्ज पर सवारी गाड़ियों के लिए अलग से स्टेशन बनाने की कवायद अब अंतिम चरण में है। इसके लिए रेलवे की ओर से हार्डिग पार्क की जमीन राज्य सरकार से मांगी गई थी। बिहार सरकार की ओर से रेलवे को यह जमीन दे दी गई है। बदले में रेलवे ने पटना घाट की जमीन के साथ ही बिहटा एयरपोर्ट से खगौल के बीच बन रहे एलिवेटेड रोड के लिए भी जमीन देने की सहमति जताई है। जमीन हस्तांतरण की कागजी कार्रवाई पूरी होते ही इस स्टेशन का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।

इस संबंध में रेल अधिकारियों ने बताया कि पटना में भी अब मुंबई और हावड़ा की तर्ज पर सवारी गाड़ियों के लिए अलग से स्टेशन बन जाएगा। इस स्टेशन का निर्माण होने से पटना जंक्शन का लोड काफी कम हो जाएगा। पटना जंक्शन से 46 सवारी गाड़ियां नए स्टेशन पर शिफ्ट हो जाएंगी। रेल अधिकारियों की मानें तो हार्डिग पार्क की जमीन का प्रस्ताव काफी पहले ही बिहार सरकार को सौंप दिया गया था। रेलवे की ओर से इसके बदले में पटना घाट की 18.5 एकड़ जमीन पहले ही दे दी गई है। रेलवे की ओर से बिहटा एयरपोर्ट से दानापुर स्टेशन तक एलिवेटेड रोड के लिए भी जमीन दी गई है। इसके बदले में हार्डिग पार्क की 4.6 एकड़ जमीन राज्य सरकार से मांगी गई थी।

हार्डिग पार्क स्टेशन पर लोकल ट्रेनों के लिए सिंगल लाइन वाले चार प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे। इस तरह यहां अप में दो और डाउन में दो सवारी गाड़ियां एक साथ खड़ी हो सकेंगी। सिंगल लाइन होने के कारण दोनों तरफ प्लेटफॉर्म पर यात्री उतर सकेंगे। मेमू ट्रेनों के चलाने में इंजन बदलने की आवश्यकता नहीं होती है। इसलिए सिंगल लाइन से भी आसानी से परिचालन किया जा सकेगा। नए स्टेशन के बन जाने से पटना जंक्शन से केवल गया के लिए सवारी गाड़ियां चलेंगी। मेन लाइन के पटना-झाझा, पटना-राजगीर, पटना-इस्लामपुर, पटना-बक्सर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना-हाजीपुर रेलखंड पर चलने वाली सवारी गाड़ियां हार्डिग पार्क से खुलने लगेंगी। इस बदलाव के बाद पटना जंक्शन को मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए चार अतिरिक्त प्लेटफॉर्म मिल जाएंगे। आंकड़ों की नजर में हार्डिग पार्क स्टेशन

--------------------------

संभावित ट्रेनों की संख्या - 60

संभावित यात्रियों की संख्या- 40,000

प्लेटफार्म की संख्या - 04

संभावित फुट ओवर ब्रिज- 02

संभावित शेड - 06

बुकिंग काउंटर - 08

-------------------------

कोट

----

हार्डिग पार्क में लोकल ट्रेनों का स्टेशन बनने का रास्ता साफ हो गया है। इस स्टेशन से मेन लाइन पर चलने वाली सारी सवारी गाड़ियों का परिचालन होगा। यहां चार प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे। इसके बन जाने से पटना जंक्शन का लोड काफी कम हो जाएगा। कई नई ट्रेनों के चलने की संभावना बढ़ जाएगी। शीघ्र ही स्टेशन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

रंजन प्रकाश ठाकुर, मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी