आधा किमी लंबी सड़क पर सैकड़ों गड्ढे, जल जमाव से खतरा

वार्ड 47 अंतर्गत मैकडावेल गोलंबर से लेकर बाजार समिति तक की करीब आधा किलोमीटर सड़क जर्जर हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 01:38 AM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 01:38 AM (IST)
आधा किमी लंबी सड़क पर सैकड़ों गड्ढे, जल जमाव से खतरा
आधा किमी लंबी सड़क पर सैकड़ों गड्ढे, जल जमाव से खतरा

पटना सिटी। वार्ड 47 अंतर्गत मैकडावेल गोलंबर से लेकर बाजार समिति तक की करीब आधा किलोमीटर सड़क पर सैकड़ों गड्ढे, जलजमाव, कीचड़, फिसलन के कारण इस मार्ग से आवाजाही करने वाले हजारों लोगों के लिए खतरा बढ़ गया है। इस अतिव्यस्त मार्ग पर हर दिन दोपहिया वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त तथा लोगों के जख्मी होने का सिलसिला जारी है। भूमिगत नाला निर्माण के लिए इस सड़क को खोदे जाने के कारण करीब एक साल से यह समस्या बनी है। इसे लेकर अब स्थानीय नागरिकों, दुकानदारों, लाज में रहने वाले विद्यार्थियों में आक्रोश गहराने लगा है। राजेंद्र नगर को बाजार समिति से जोड़ने वाले इस महत्वपूर्ण सड़क के दोनों किनारे घनी आबादी, स्लम बस्ती, दुकान, प्रतिष्ठान, सैकड़ों लाज, राजकीय बालक उच्च विद्यालय, एफसीआइ गोदाम, बाजार समिति मंडी आदि है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नमामि गंगे योजना के तहत सड़क को खोद कर छोड़ दिया गया है। रास्ता खतरनाक बना हुआ है। स्कूल में कोरोना टीकाकरण का केंद्र भी है। दूर-दराज से लोग यहां टीका लेने के लिए आते हैं, लेकिन गड्ढों में तब्दील सड़क परेशानी बढ़ा रही है। पार्षद बोले- हर जगह गुहार लगायी, अब होगा आंदोलन

वार्ड 47 के पार्षद सतीश कुमार ने कहा कि मैकडावेल गोलंबर से लेकर बाजार समिति तक की सड़क को नमामि गंगे योजना ने बर्बाद कर दिया है। संबंधित अधिकारियों का कहना है कि प्रोजेक्ट का काम पूरा होने के बाद ही सड़क बनेगी। एक साल होने जा रहा है। पथ निर्माण विभाग से लेकर सभी संबंधित विभाग के अधिकारी से मिल कर गुहार लगा चुका हूं। कोई सुनने वाला नहीं है। इन जन समस्या को लेकर जनहित में अब आंदोलन करना होगा। नागरिकों में रोष है।

chat bot
आपका साथी