गुवाहाटी राजधानी के ट्रेन अधीक्षक पर होगी कार्रवाई

पटना। एक सप्ताह पूर्व गुवाहाटी से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस के ए-4 कोच में विधायक सरफर

By Edited By: Publish:Tue, 26 Jan 2016 01:20 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2016 01:20 AM (IST)
गुवाहाटी राजधानी के ट्रेन अधीक्षक पर होगी कार्रवाई

पटना। एक सप्ताह पूर्व गुवाहाटी से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस के ए-4 कोच में विधायक सरफराज आलम, उनके अंगरक्षक इंजमामुल हक एवं मित्र कमरे उर्फ कामरान को बगैर टिकट यात्रा कराने पर रेल पुलिस ने ट्रेन के अधीक्षक साहेब सिंह को हाजिर होकर अपना पक्ष रखने के लिए सम्मन भेजा है। एक सप्ताह के अंदर उन्हें रेल थाना में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखना है। बगैर टिकट यात्रा कराने के आरोप में अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए रेल पुलिस द्वारा दिल्ली रेल मंडल को लिखा जा रहा है।

इस बाबत रेल पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्र ने बताया कि बेदी दंपती से छेड़खानी मामले में ट्रेन अधीक्षक साहेब सिंह भी दोषी हैं। उन्होंने बगैर टिकट विधायक, उनके अंगरक्षक व उनके मित्र को पटना जंक्शन तक लेते आए थे। इससे रेलवे को आर्थिक क्षति पहुंची है। उन्होंने कहा कि इस मामले में रेल पुलिस की ओर से शीघ्र ही विधायक व उनके अंगरक्षक के साथ ही मित्र के खिलाफ चार्जशीट दायर की जाएगी। रेल पुलिस की कोशिश होगी कि इस मामले में स्पीडी ट्रायल चलाया जाए। रेल पुलिस इस मामले की भी जांच करेगी कि आखिर किस परिस्थिति में बेदी दंपत्ति मुकदमा नहीं लड़ना चाह रही है। कहीं उसे धमकी अथवा प्रलोभन तो नहीं दिया जा रहा है?

chat bot
आपका साथी