ग्रीन वैली एकेडमी की जीत

ग्रीन वैली एकेडमी ने अनु आनंद स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी को 22 रन से हराया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 10:35 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 10:35 PM (IST)
ग्रीन वैली एकेडमी की जीत
ग्रीन वैली एकेडमी की जीत

जागरण संवाददाता, पटना : ग्रीन वैली एकेडमी ने अनु आनंद स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी को 22 रन से पराजित कर दमयंती देवी मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के अगले चक्र में प्रवेश किया। सरदार पटेल स्पो‌र्ट्स फाउंडेशन द्वारा मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में आयोजित इस टूर्नामेंट में मैच समाप्ति के बाद पूर्व रणजी खिलाड़ी पवन कुमार ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के तुषार को प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर : ग्रीन वैली : 22 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन, तुषार 35, प्रिंस आनंद 30, धीरज 28, विकास 17, सुधाशु 16, अतिरिक्त 29 रन, प्रियदर्शी 3/19, कुंदन 1/21, अंकुश 1/20, रवि 1/21, अनु आनंद स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी : 22 ओवर में 7 विकेट पर 146 रन, अंकुश 37, रवि 35, ईशात 15, आकाश 11, अतिरिक्त 35 रन, सत्यम 2/30, तुषार 2/37, अमन कृष्णा 1/30।

कबड्डी का उद्घाटन आज, युवा खेल महोत्सव 28 नवंबर से

जागरण संवाददाता, पटना : आंबेडकर युवा खेल महोत्सव का आयोजन 28 नवंबर से पटना में होगा। इसके अलावा 33वीं आंबेडकर अंतर स्कूल बालक कबड्डी का उद्घाटन मुकाबला बुधवार को लॉरिस्टन वैली व रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला जाएगा। जूनियर ग्रुप में ज्ञान निकेतन की भिड़ंत इंटरनेशनल स्कूल से हेागी। आयोजन सचिव जेके दास ने बताया की एथलेटिक्स स्पर्धा 24 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि पांचवें आंबेडकर युवा खेल महोत्सव में फुटबॉल, कराटे, शतंरज, कैरम, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, खो-खो की स्पर्धाएं होंगी। महोत्सव का आयोजन सात दिनों तक होगा, जिसमें पूरे राज्य से खिलाड़ी भाग लेंगे। इच्छुक विद्यालय फार्म के साथ विस्तृत जानकारी पटना युवा आवास परिसर में 25 अक्टूबर को सुबह दस से चार बजे तक प्राप्त कर सकते हैं। सफल आयोजन के लिए विभिन्न स्पर्धाओं के संयोजक और आयोजन स्थल की घोषणा शीघ्र होगी।

chat bot
आपका साथी