सीईटी-बीएड को स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही कर सकते आवेदन

बीएड कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) के लिए आवेदन को स्नातक अंतिम वर्ष का परिणाम जरूरी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 May 2018 10:05 PM (IST) Updated:Thu, 31 May 2018 10:07 PM (IST)
सीईटी-बीएड को स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही कर सकते आवेदन
सीईटी-बीएड को स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही कर सकते आवेदन

पटना । बीएड कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) के लिए स्नातक अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे या तृतीय वर्ष की परीक्षा दे चुके छात्रों के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। एनओयू के रजिस्ट्रार सह राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. एसपी सिन्हा ने बताया कि आवेदन करने के लिए स्नातक में छात्रों को 50 फीसद तथा बीई एवं बीटेक में गणित एवं विज्ञान में विशेषज्ञता वाले के लिए 55 फीसद अंक अनिवार्य हैं। बगैर स्नातक के अंक दर्ज किए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इस कारण स्नातक अंतिम वर्ष में पढ़ रहे या तृतीय वर्ष की परीक्षा दे चुके छात्र आवेदन नहीं कर सकते हैं। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग तथा दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों को योग्यता अंक में पांच फीसद की छूट है। वहीं, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा या उससे संबंद्ध कॉलेजों में शिक्षा शास्त्री (बीएड) में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए त्रिवर्षीय शास्त्री परीक्षा में 50 फीसद अंक अनिवार्य हैं। 1990 तक द्विवर्षीय पाठ्यक्रम से शास्त्री करने वाले भी आवेदन कर सकते हैं। नालंदा खुला विश्वविद्यालय से बीएड के लिए मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में कार्यरत होना अनिवार्य है। शिक्षण कार्य का कम से कम दो वर्ष का सवैतनिक अनुभव 31 मई तक जरूरी है।

chat bot
आपका साथी