घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम एक महीने में तीसरे बार बढ़े, कॉमर्शियल की कीमत हुई कम

आपका घर का बजट एकबार फिर पटरी से उतर सकता है। सरकारी तेल एवं गैस कंपनियों ने फरवरी माह में तीसरी बार घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाकर उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका दिया है। 1412 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ा दी गई है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 06:24 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 06:24 AM (IST)
घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम एक महीने में तीसरे बार बढ़े, कॉमर्शियल की कीमत हुई कम
घरेलू रसोई गैस की कीमL बढ़ गई है। प्रतीकात्मक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, पटना: सरकारी तेल एवं गैस कंपनियों ने फरवरी माह में तीसरी बार घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाकर उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका दिया है। 1412 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ गई है। हालांकि 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में चार रुपये की मामूली राहत मिली है। 

1412 किलो वाले सिलेंडर के लिए देने होंगे 892.50 रुपये

अब उपभोक्ताओं को 1412 किलो वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के लिए 892.50 रुपये का भुगतान करना होगा। बता दें कि इसके पहले 15 फरवरी को गैस की कीमत 867.50 रुपये थी। इस तरह से इसमें 25 रुपये की वृद्धि की गई है। तीन फरवरी को इस सिलेंडर की कीमत 817.50 रुपये थी। तीन फरवरी की तुलना में कीमत 75 रुपये बढ़ गई है।

इस महीने तीसरी बार दाम बढ़ाकर उपभोक्ताओं को दिया झटका

आम तौर पर माह के अंतिम दिन ही रसोई गैस की कीमत की समीक्षा होती है, और कीमतों में घटबढ़ होती है। लेकिन फरवरी माह में तीसरी बार दरें संशोधित की गई हैं। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत एक माह में 75 रुपये बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़नी भी तय है।

19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर खरीद पर राहत

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि हुई है लेकिन 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में साढ़े चार की मामूली राहत मिली है। 15 फरवरी को इसकी कीमत 1717.50 रुपये थी जो घटकर 1713.00 रुपये हो गई है। तीन फरवरी को इस सिलेंडर की कीमत 1727.00 रुपये निर्धारित की गई थी। गौरतलब है कि केवल फरवरी महीने में ही गैस के दाम तीन बार बढ़ाए जा चुके हैं। वैसे माह के अंतिम दिन ही रसोई गैस की कीमत की समीक्षा होती है, और कीमतों में घटबढ़ होती है। इसके बाद भी फरवरी माह में तीसरी बार दरें संशोधित की गई हैं।

chat bot
आपका साथी