कुंदन के शतक से जीता जीएसी

ुंदन शर्मा (100 रन, 54 गेंद, सात चौके, दस छक्के) की शानदार बैटिंग की बदौलत जीएसी ने आरएन शर्मा मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी को 137 रनों से पराजित किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 May 2018 08:38 PM (IST) Updated:Fri, 25 May 2018 08:38 PM (IST)
कुंदन के शतक से जीता जीएसी
कुंदन के शतक से जीता जीएसी

पटना। कुंदन शर्मा (100 रन, 54 गेंद, सात चौके, दस छक्के) की शानदार बैटिंग की बदौलत जीएसी ने आरएन शर्मा मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी को 137 रनों से पराजित किया। एक अन्य मैच में विड्स क्रिकेट एकेडमी ने कुमार क्लब को 48 रनों से हराया। पहले मैच में टॉस विड्स ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 131 रन बनाए। जवाब में कुमार क्लब की टीम 83 रनों पर ऑल आउट हो गई। मनीष सैन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व रणजी प्लेयर पवन कुमार ने प्रदान किया। दूसरे मैच में जीएसी ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 251 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी की टीम 19.1 ओवर में 114 रनों पर ऑल आउट हो गई। कुंदन शर्मा को मैन ऑफ द मैच डॉ मुकेश कुमार सिंह ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर: विड्स क्रिकेट एकेडमी : 20 ओवर में सात विकेट पर 131 रन मनीष सैन नाबाद 35 रन, विक्की 23 रन, उज्जवल 21, अतिरिक्त 23 अभिनेन्द्र 2/15, रौशन 2/36, नंदकिशोर 1/20, आनंद 1/25, राहुल 1/23, कुमार क्लब : 16.5 ओवर में 83 रन पर ऑल आउट तरुण कुमार 31 रन, अर्नाल्ड टोप्पो 13 रन, रौशन 8 रन, रोहित 7 रन, सौरभ सुमन 3/19, रोहित 3/11, मनीष सैन 2/22, शानू 1/11, जीएसी : 20 ओवर में चार विकेट पर 251 रन कुंदन शर्मा 100 रन, संजय नाबाद 57 रन, सचिन नाबाद 18 रन, विवेक 28 रन प्रतीक 3/45, लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी : 19.1 ओवर में 114 रनों पर ऑल आउट योगेश 28 रन, कर्ण 18 रन, प्रिंस 16, कमल 13 पवन 3/20, रोहित गुप्ता 3/9, संजय 1/8, रूपक 2/28।

chat bot
आपका साथी