एक साथ निकला मां और बेटे का जनाजा, वजह जान भर आयी लोगों की आंखें

मां की मौत की खबर सुनकर बेटे की तबीयत खराब होने लगी। घर पहुंचने से पहले ही रास्‍ते में हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई। दोनों का एक साथ जनाजा निकला।

By Ravi RanjanEdited By: Publish:Thu, 16 Nov 2017 08:23 PM (IST) Updated:Sat, 18 Nov 2017 08:15 AM (IST)
एक साथ निकला मां और बेटे का जनाजा, वजह जान भर आयी लोगों की आंखें
एक साथ निकला मां और बेटे का जनाजा, वजह जान भर आयी लोगों की आंखें

वैशाली [जेएनएन]। बिहार के वैशाली जिले के लालगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर सात के प्रेमगंज पटवा टोली मोहल्ले में गुरुवार को मां-बेटी का जनाजा एक साथ घर से निकला। इस हृदय विदारक घटना से पूरे इलाके में गम का माहौल छा गया।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह मो. रहुफ की 65 वर्षीया पत्नी नैमुन निशा का निधन हो गया था। इसकी सूचना दिल्ली में दर्जी का काम करने वाले उसके 45 वर्षीय पुत्र मो. नफीस को मिली। अपनी मां के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए वह अपने छोटे भाई मो. मकसूद तथा बहन हाजरा खातून के परिवार समेत बुधवार को ट्रेन से घर के लिए चल दिया।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: नियोजित शिक्षकों को नवंबर महीने के अंत तक मिलेगा वेतन

गाजियाबाद में अचानक उनकी तबियत खराब होने लगी। इसके बाद रास्ते में हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई। उसके भाई एवं अन्य परिजन शव को लेकर पटना जंकशन पहुंचे। फिर जीआरपी द्वारा सभी प्रक्रिया पूरी कर लालगंज अपने घर पहुंचे।

यह भी पढ़ें: सोनपुर मेले में प्रेमी जोड़े इस पेड़ की जमकर कर रहे खरीददारी, ये है खासियत

गुरुवार को दोनों मां-बेटे का जनाजा एक साथ घर से निकला। नगर पंचायत की ओर से कबीर अंत्येष्टि की राशि दी गई। पीडि़त परिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष नवीन कुमार ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत छह हजार रुपये की सहायता उपलब्ध कराई।

यह भी पढ़ें: बिहार में अब शौचालय निर्माण के लिए मिलेगा लोन

 यह भी पढ़ें: ‘सेक्‍सी बार्बी गर्ल’ से बॉलीवुड में धमाल मचा रही बिहार की बेटी स्‍वाति शर्मा, जानिए

chat bot
आपका साथी