मारूफगंज व महाराजगंज में आज खुलेगा प्रतिमा का पट

श्री बड़ी देवी जी मारूफगंज में गुरुवार को पष्ठी पूजा व आमंत्रण अधिवास संपन्न

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 08:32 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 08:32 PM (IST)
मारूफगंज व महाराजगंज में आज खुलेगा प्रतिमा का पट
मारूफगंज व महाराजगंज में आज खुलेगा प्रतिमा का पट

पटना/पटना सिटी/दानापुर। श्री बड़ी देवी जी मारूफगंज में गुरुवार को पष्ठी पूजा व आमंत्रण अधिवास का अनुष्ठान हुआ। प्रबंधक समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्ष संत कुमार गोलवारा ने बताया कि शुक्रवार को महासप्तमी पूजा होगी। पूजन के बाद मां दुर्गा का पट भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा। महाराजगंज श्री बड़ी देवी जी के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता व सचिव विनोद कुमार ने बताया कि धार्मिक अनुष्ठान के साथ बेल्वा अधिवास का अनुष्ठान हुआ। श्री दलहट्टा देवी, बंगाली समुदाय की ओर से गायघाट स्थित सांस्कृतिक परिषद गुलजारबाग, खाजेकलां बड़ी देवी, तारणी प्रसाद लेन स्थित मुक्तेश्वरनाथ देवी मंदिर, नया गांव पूजा समिति, मनोरंजन पूजा समिति समेत अन्य पूजा समितियों में भी धार्मिक अनुष्ठान पूरा करने के बाद शुक्रवार को देवी का पट भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा।

बेल वृक्ष के निकट हुई मां दुर्गा की पूजा : खगौल स्थित श्रीश्री बड़ीदेवी जी सेवा समिति पेठियापर और श्रीश्री 108 काली पूजा समिति बड़ी देवी मंदिर आदि पूजा समितियों के लोग शामिल हुए। सुलतानपुर में बड़ी देवी पूजा समिति बिल्वामभिमंत्रण को लेकर बेल वृक्ष के निकट पूजा-अर्चना की गई। पशु चिकित्सालय परिसर में आचार्य पंडित शंभूनाथ झा, अभय झा, गोपाल कुमार मिश्र, बबन दास आदि विद्वान ब्राह्माणों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा संपन्न कराई। आचार्य देवेंद्र नाथ मिश्र ने बताया कि गुरुवार को बिल्वाभिमंत्रण पूजा उदबोधन एवं अधिवास किया गया। शुक्रवार की सुबह नवपत्रिका प्रवेश के साथ माता की प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा होगी और भक्तों के लिए मां की प्रतिमा का पट खोल दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी