रौनक हत्याकांड में नार्को टेस्ट के लिए चार को नोटिस

नौंवी कक्षा के छात्र रौनक कुमार की फिरौती के लिए अपहरण कर हत्या करने के मामले में नार्को टेटस् के लिए चार को नोटिस जारी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jan 2018 10:58 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jan 2018 10:58 PM (IST)
रौनक हत्याकांड में नार्को टेस्ट के लिए चार को नोटिस
रौनक हत्याकांड में नार्को टेस्ट के लिए चार को नोटिस

पटना सिटी । नौंवी कक्षा के छात्र रौनक कुमार की फिरौती के लिए अपहरण कर हत्या करने के मामले में तीन संदिग्धों व एक हत्यारोपी को नार्को टेस्ट के लिए अगमकुआं थाना पुलिस ने नोटिस भेजा है। संदिग्धों की स्वीकृति मिलने के बाद अगमकुआं थाना की पुलिस पटना सिटी व्यवहार न्यायालय में अर्जी देगी।

अगमकुआं थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण ¨सह ने मंगलवार को बताया कि रौनक हत्याकांड मामले में संदिग्ध पूर्व राजद विधायक के पुत्र परशुराम, ठेकेदार जयराम, मो. तहसीन उर्फ बिट्टू व हत्यारोपी विक्की को नार्को टेस्ट के लिए नोटिस जारी किया गया है। न्यायालय से अनुमति मिलने के बाद चारों संदिग्धों का नार्को एनालिसिस टेस्ट कराया जाएगा। इस जांच से पता चलेगा कि रौनक हत्याकांड में उनकी संलिप्तता प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से है या नहीं? यदि थी तो कैसे? रौनक हत्याकांड में पकड़े गए विक्की के बदलते बयान से इस मामले में संशय उत्पन्न हो गया है। हत्यारों तक पहुंचने के लिए विशेष तरीके से जांच प्रक्रिया जारी है।

chat bot
आपका साथी