छपरा में पूर्व विधायक व BJP नेता लालबाबू राय पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे: Chhapra News

छपरा में पूर्व विधायक और बीजेपी नेता लालबाबू राय पर अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया। वारदात में विधायक बाल-बाल बच गए। मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Wed, 19 Jun 2019 04:12 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jun 2019 04:12 PM (IST)
छपरा में पूर्व विधायक व BJP नेता लालबाबू राय पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे: Chhapra News
छपरा में पूर्व विधायक व BJP नेता लालबाबू राय पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे: Chhapra News

छपरा, जेएनएन। मढौरा के पूर्व विधायक व भाजपा नेता लालबाबू राय पर मंगलवार की रात कुछ बदमाशों ने उस वक्त हमला कर दिया, जब वे एक शादी समारोह से लौट रहे थे। उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। हालांकि इस हमले में वे बाल-बाल बच गए। इस मामले में उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करा तीन लोगो को नामजद किया है। इसमें एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बीजेपी नेता ने बताया कि वे पोझी कपूर के रास्ते किसी शादी समारोह में जा रहे थे। रास्ते की तीन मोहानी पर एक आल्टो गाड़ी और दो मोटरसाइकिल खड़ी थी। जिसके नजदीक सात आदमी खड़े दिखाई दिये। जैसे ही उनकी बोलेरो गाड़ी वहां से गुजरी तो अॉल्टो एवं बाइक ने उनकी गाड़ी का पीछा करना शुरू किया। जैसे ही उनकी गाड़ी डिग्री कॉलेज के पास पहुंची कि आल्टो में सवार लोगो ने उनपर फायिरंग करनी शुरू कर दी। इसी क्रम में उनकी गाड़ी उस अॉल्टो से टकरा गई।

उसी दौरान उन्होंने कुछ लोगो को पहचान लिया जो फायरिंग कर रहे थे। उनसभी लोगों के अलावा कुछ अन्य लोग भी साथ में थे। वे अपना बचाव करते हुए लाल बाबू किसी तरह पोझी धरमौली के नजदीक पहुंचे। शोर करने पर लोग एकत्रित हुए थे हलावर भाग निकले। इसके बाद घटना की सूचना पूर्व विधायक ने डीएसपी, एसपी, एंव डीआइजी को फोन पर दी। पूर्व विधायक ने मढौरा थाने में तीन आरोपित संजय राय, धनन्जय राय और अभिषेक राय को नामजद एवं अन्य अज्ञात पर प्रथमिकी दर्ज कराई है। घटना के बाद पुलिस ने नामजद आरोपी धनन्जय राय को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी