संन्यासी के वेश में नेपाल बॉर्डर पर विदेशी नागरिक गिरफ्तार, ईरान का मिला पासपोर्ट; एजेंसी सतर्क

पूर्वी चंपारण के रक्सौल से नेपाल (Nepal) जा रहे एक विदेशी नागरिक को आब्रजन कार्यालय (Immigration office) के अधिकारियों ने रविवार को गिरफ्तार किया है।

By Rajesh ThakurEdited By: Publish:Sun, 29 Dec 2019 04:58 PM (IST) Updated:Sun, 29 Dec 2019 10:10 PM (IST)
संन्यासी के वेश में नेपाल बॉर्डर पर विदेशी नागरिक गिरफ्तार, ईरान का मिला पासपोर्ट; एजेंसी सतर्क
संन्यासी के वेश में नेपाल बॉर्डर पर विदेशी नागरिक गिरफ्तार, ईरान का मिला पासपोर्ट; एजेंसी सतर्क

पूर्वी चंपारण, जेएनएन। पूर्वी चंपारण के रक्सौल से नेपाल (Nepal) जा रहे एक विदेशी नागरिक को आब्रजन कार्यालय (Immigration office) के अधिकारियों ने रविवार को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी आब्रजन के अधिकारी प्रेम कुमार सिंह ने दी। उन्‍होंने बताया कि अधिकारियों ने भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा की जांच की। इस दौरान बगैर भारतीय वीजा (Indian Passport) के संन्यासी के वेश में ईरान (Iran) के एक नागरिक अहमद के पुत्र हेमेड अकबरी को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया।

पूछताछ में विदेशी नागरिक ने बताया कि पिछले 11 सालों से वह भारत में रह रहा है। बोधगया से रक्सौल के रास्ते नेपाल जा रहा था। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार विदेशी नागरिक के पास से ईरानी पासपोर्ट जेड 9624112 बरामद किया गया है। उस पर जारी करने की तिथि 22 जून 2018 और उसकी समाप्ति 22 जून 2023 अंकित है।

इतना ही नहीं, उसके पास से यूनाइटेड नेशन हाई कमिश्‍नर ऑफ रिफ्यूजी (यूएनएचसीआर) का कार्ड भी मिला हैश्‍ जिसका नंबर 305-00089030 जारी करने की तिथि 14 जून 2018 और वैद्यता 13 जून 2020 अंकित है। उस पर लेवल-2 नंबर-20, सोनबोल-2, गली- अमीर कबीर, ब्यूलवर्ड, वारैंन शहर राजाकरन केराज, तेहरान-3173996718 ईरान लिखा है।

गिरफ्तार विदेशी नागरिक से विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां गहन पूछताछ कर रही हैं। उक्त नागरिक का नेपाल कनेक्शन की तलाश भी की जा रही है। इसके साथ ही सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी अन्य देशों से उसके संपर्क और संबंध की जानकारी जुटाने में लगे हैं। पूछताछ में क्‍या बात निकल कर आ रही है, उसे फिलहाल एजेंसियों के अधिकारी गोपनीय बता रहे हैं।

chat bot
आपका साथी