उपमुख्यमंत्री ने बाइक रैली को किया रवाना

आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के मौके पर क्रीड़ा भारती की ओर से भारत प्रदक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 May 2022 01:14 AM (IST) Updated:Mon, 23 May 2022 01:14 AM (IST)
उपमुख्यमंत्री ने बाइक रैली को किया रवाना
उपमुख्यमंत्री ने बाइक रैली को किया रवाना

पटना सिटी : आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के मौके पर क्रीड़ा भारती की ओर से भारत प्रदक्षिणा बाइक रैली का आयोजन रविवार को पूरे देश में किया जा रहा है। क्रीड़ा भारती द्वारा पूरे देश के 225 स्थानों पर वाहन रैली निकालकर युवाओं को खेल से जोड़ने और उनकी शारीरिक सक्रियता के साथ-साथ देश की एकता और अखंडता को लेकर एक संदेश भी जारी कर रही है। ये बातें रविवार को क्रीड़ा भारती के भारत प्रदक्षिणा कार्यक्रम कें दौरान उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने गुलजारबाग मिनी इनडोर स्टेडियम परिसर के बाहरी भाग में बाइक रैली को रवाना करते कही। बाइक रैली को उप मुख्यमंत्री, पटना साहिब विधायक नंदकिशोर यादव, महापौर सीता साहू ने हरी झंडी दिखाकर बाइक पर सवार युवाओं को दिनकरग्राम के लिए रवाना किया। इससे पहले सभी ने राष्ट्र रक्षा की शपथ लिया। गौरतलब है कि युवाओं का यह जत्था गुलबारबाग से फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, सिमरिया घाट से दिनकरग्राम तक 75 किलोमीटर की यात्रा तय कर देश के युवाओं को खेल से जोड़ने के लिए प्रेरित करेगी। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि पूरे देश में 18 हजार किलोमीटर की यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य युवाओं को खेल से जोड़ने के साथ-साथ उनमें शारीरिक सक्रियता और संस्कारों को बढ़ाना ही इसका मुख्य उद्देश्य है।

मौके पर क्रीड़ा भारती बिहार के अध्यक्ष राजेश्वर राज, अवधेश कुमार, मनीष सिंह, प्रभाकर मिश्र, शिशिर कुमार, नारायण राठी, राकेश कुमार बब्लू समेत अन्य थे। क्रीड़ा भारती के भारत प्रदक्षिणा कार्यक्रम को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा गया।

-आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव पर क्रीड़ा भारती की ओर से भारत प्रदक्षिणा बाइक रैली

-गुलबारबाग से निकली बाइक रैली दिनकरग्राम तक 75 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी

chat bot
आपका साथी