जनसाधारण एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, परिचालन ठप

दानापुर मंडल के बक्सर-मुगलसराय स्टेशन के पास गुरुवार की देर शाम 3257 जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में आग लग गई। देखते ही देखते पूरा इंजन धू-धूकर जल उठा।

By pradeep Kumar TiwariEdited By: Publish:Thu, 21 May 2015 09:55 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2015 09:57 PM (IST)
जनसाधारण एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, परिचालन ठप

बक्सर। दानापुर मंडल के बक्सर-मुगलसराय स्टेशन के पास गुरुवार की देर शाम 3257 जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में आग लग गई। देखते ही देखते पूरा इंजन धू-धूकर जल उठा। स्टेशन प्रबंधन व चालक की मुस्तैदी से बोगी से इंजन को काटकर अलग किया गया जिससे बड़ी घटना बच गई।

स्टेशन से पहले इंजन से अचानक चिंगारी उठने लगी। एक आवाज हुई और इंजन जलने लगा। जानकारी होने पर यात्रियों में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। हालांकि, स्टेशन प्रबंधन उन्हें धैर्य रखने की सूचना प्रसारित करता रहा। ट्रेन से इंजन को काटने के बाद उक्त स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के इंजन को काटकर ट्रेन में जोडऩे के बाद ट्रेन को आगे बढ़ाया गया।

chat bot
आपका साथी