दालमोठ फैक्ट्री में लगी आग, पड़ोसियों ने पाइप से लपटों में डाला पानी, लाखों का नुकसान

पटना में एक दालमोठ फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। स्थानीय लोगों ने अग्निशमन की मदद से आग पर काबू पाया पर तबतक काफी नुकसान हो चुका था।

By Edited By: Publish:Tue, 21 May 2019 11:18 PM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 08:55 AM (IST)
दालमोठ फैक्ट्री में लगी आग, पड़ोसियों ने पाइप से लपटों में डाला पानी, लाखों का नुकसान
दालमोठ फैक्ट्री में लगी आग, पड़ोसियों ने पाइप से लपटों में डाला पानी, लाखों का नुकसान
पटना, जेएनएन। थाना क्षेत्र के गोलापर स्थित दालमोठ फैक्ट्री में आग लग गई। इसमें लाखों के सामान जलकर राख हो गए। स्थानीय लोगों और अग्निशमन दस्ते की मदद से काफी परिश्रम के बाद पर आग पर काबू पाया गया। फैक्ट्री घनी आबादी के बीच होने के कारण आग बुझाने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।


नगर के गोलापर स्थित लालबिहारी प्रसाद के बिहारी अंजना फूड प्रोडक्ट्स (पटना नमकीन) नामक फैक्ट्री से अचानक धुएं के साथ आग की लपटें उठने लगीं, जिसे देख लोग दौड़े। देखते ही देखते आग फैक्ट्री में फैल गई। आग की लपटें और उठ रहे धुआ के गुबार के कारण आग बुझाने के प्रयास में लगे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। आसपास के लोग अपने घरों की छत से बोरिंग के पाइप के सहारे आग बुझाने में जुटे रहे। इसके साथ ही अग्निशमन दस्ता की तीन गाड़ियां भी लगी रहीं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।


लालबिहारी ने बताया बिजली के शॉर्ट-सर्किट से आग लगी थी। लोगों ने बताया कि घनी आबादी में फैक्ट्री चल रही है, पर आग से बचने को लेकर कोई यंत्र यहां नहीं लगाया गया है। इससे पूर्व पिछले वर्ष नौ अक्टूबर को भी लाल बिहारी की ही दालमोठ फैक्ट्री में आग लगी थी। इसके बाद भी कोई व्यवस्था आग से बचाव को लेकर नहीं की गई।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी