बरौनी जंक्‍शन पर लगी आग, ट्रेन संचालन बाधित

बेगूसराय जिले के बरौनी जंक्‍शन पर सोमवार की रात करीब 11 बजे भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया। इससे स्‍टेशन पर यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई।

By Mrityunjay Kumar Edited By: Publish:Mon, 22 Dec 2014 11:31 PM (IST) Updated:Mon, 22 Dec 2014 11:40 PM (IST)
बरौनी जंक्‍शन पर लगी आग, ट्रेन संचालन बाधित

पटना। बेगूसराय जिले के बरौनी जंक्शन पर सोमवार की रात करीब 11 बजे भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया। इससे स्टेशन पर यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में कंट्रोल रूम को सूचना देकर ट्रेनों के संचालन को रोक दिया गया। घटना के आधे घंटे बाद तक फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंच सका था।

रात करीब 11 बजे पूर्वी छोर के ओवर ब्रिज के नीचे रखे ड्रम में आग लग गई। ड्रम में रखे सामान के चलते आग ने विकराल रूप ले लिया। जब तक स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ व जीआरपी के जवान आग बुझाने की कोशिश करते तब तक भीषण लपटें निकलने लगीं। इस बीच फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई लेकिन घटना के आधे घंटे तक मौके पर नहीं पहुंच सके थे। आग लगने के चलते स्टेशन की बिजली आपूर्ति भी काट दी गई। आग लगने के चलते दोनों रूटों पर ट्रेन का संचालन रोक दिया गया है।

chat bot
आपका साथी