बिहार में भीषण अग्निकांड, हजारों घर राख, 20 लोग जिंदा जले

बिहार में आंधी की तरह चली पछुआ हवा और तेज धूप के बीच विभिन्न जिलों के गांवों में हुई अगलगी की घटनाओं में 20 लोग जिंदा जल गए।

By Amit AlokEdited By: Publish:Sun, 24 Apr 2016 04:48 PM (IST) Updated:Mon, 25 Apr 2016 11:19 AM (IST)
बिहार में भीषण अग्निकांड, हजारों घर राख, 20 लोग जिंदा जले

जागरण ब्यूरो, पटना। बिहार में आंधी की तरह चली पछुआ हवा और तेज धूप के बीच विभिन्न जिलों के गांवों में हुई अगलगी की घटनाओं में 20 लोग जिंदा जल गए। लखीसराय में एक ही परिवार के चार बच्चों की जलने से मौत हो गई। खाना बनाने के दौरान आग लगी। उस समय घर में चारों बच्चे सोए हुए थे। दरभंगा में 900 से ज्यादा घर जल गए और तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि छपरा में 300 घर जल गए और छह ग्रामीणों की झुलसने से मौत हो गई। वहीं मुजफ्फरपुर में दो जबकि पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, वैशाली, भोजपुर और गोपालगंज जिलो में अगलगी की घटनाओं ने एक-एक लोगों की जान ले ली।

बिहार के दरभंगा व मुजफ्फरपरपुर जिलाें में हुए भीषण अग्निकांडों में एक हजार से अधिक घर जल गए। इन घटनाओं में एक गर्भवती महिला सहित चार ग्रामीणों की मौत हो गई। दरभंगा में दमकल की गाडि़यां विलंब से पहुंचीं, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है।

जानकारी के अनुसार, दरभंगा के हनुमानगर प्रखंड स्थित खपरपुरा, रामटोल, पटोरी व धनुखी में रविवार को लगी भीषण आग में जहां एक हजार से अधिक घर जल गए, वहीं तीन की मौत हो गई। मरने वालों में पटोरी गांव के सुरेश चौधरी (60), खपरपुरा गांव के रामचंद्र साह (62) एवं पटोरी गांव की पार्वती देवी शामिल हैं।अग्निकांड के चार घंटे बाद अग्निशमन दस्ता पहुंचा। तब तक सबकुछ राख हो चुका था।

उधर, मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना अंतर्गत गौरा पंचायत के पुलसकरी गांव में भी रविवार को अचानक आग लग गई। हादेसे में 38 घरों समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। एक गर्भवती की भी जलने से मौत हो गई, जबकि तीन अन्य झुलस गए। मृतका की शिनाख्त बद्री राम की 27 वर्षीय पत्नी दुलारी देवी के रूप में की गई है।

chat bot
आपका साथी