पटना में तीन झोपड़ियों में आग लगने से अफरा-तफरी, 10 झुलसे-7 लाख की संपत्ति जली

अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी स्थित कुम्हार टोला में मंगलवार की दोपहर एक बजे झोपड़ियों में लगी आग से लगभग सात लाख की संपत्ति जल गई।

By Edited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 01:34 AM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 01:34 AM (IST)
पटना में तीन झोपड़ियों में आग लगने से अफरा-तफरी, 10 झुलसे-7 लाख की संपत्ति जली
पटना में तीन झोपड़ियों में आग लगने से अफरा-तफरी, 10 झुलसे-7 लाख की संपत्ति जली

पटना, जेएनएन। अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी स्थित कुम्हार टोला में मंगलवार की दोपहर एक बजे झोपड़ियों में लगी आग से लगभग सात लाख की संपत्ति जल गई। अगलगी के क्रम में झोपड़ी में रखे गैस सिलेंडर फटने से अफरा-तफरी मच गई। अगलगी में दस लोग जख्मी हुए। सिटी फायर स्टेशन से पहुंची तीन फायर यूनिटों ने आग बुझाया। आग में झुलसे लोगों में मिथिलेश को पीएमसीएच तथा अन्य नौ को निजी नर्सिंग होम इलाज के लिए भेजा गया। अगलगी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। झोपड़पट्टी वासियों ने बताया कि सबसे पहले राजदेव पंडित के झोपड़ी से आग की तेज लपट निकली। तेज लपट से रामबहादुर पंडित और सुभाष पंडित की भी झोपड़ी में आग लग गई। लोग झोपड़ी से सामान निकालने में जुटे थे। अचानक झोपड़ी में रखा एक गैस सिलेंडर धमाके के साथ फट गया। गैस सिलेंडर फटने से आग की लपट और तेज हो गई। चारों ओर तेजी से काला धुआं फैलने लगा। मोहल्ला में अफरा-तफरी मच गई। जान बचाने के लिए बच्चे, महिलाएं व युवक बाहर भागते दिखे।झोपड़ियों में रखे कपड़े, घरेलू सामान, रुपये समेत अन्य सामान धू-धूकर जल गए। नागरिकों की सूचना पर पहुंची अगमकुआं पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया। सिटी फायर स्टेशन से पहुंची तीन फायर यूनिट ने लगभग एक घंटा में आग बुझाया। अगलगी में मिथिलेश, लालबाबू, बबलू पंडित, राहुल, सुनील, दीवाली, सोमनाथ, रानू, संजू, रवि झुलस गए। नाजुक स्थिति में मिथिलेश को पीएमसीएच इलाज के लिए ले जाया गया। अन्य घायल को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम ले जाया गया। राम बहादुर पंडित ने बताया कि पुत्री की शादी के लिए रखे एक लाख रुपये, कपड़े व गहने जल गए। अगलगी में लगभग छह लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ। घटनास्थल पहुंचे वार्ड 56 के पार्षद प्रतिनिधि बलराम मंडल ने बताया कि अगलगी में पीड़ितों की सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए अनुमंडलाधिकारी राजेश रौशन से बात की गई है। नुकसान का आकलन कर पीड़ितों को मुआवजा राशि दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी