बीजेपी नेता के भाई पर हमले के मामले में JDU विधायक के भाई समेत चार पर FIR

रविवार की सुबह सिवान के जीरादेई प्रखंड प्रमुख औऱ बीजेपी नेता के बड़े भाई को गोली मारने के मामले में जेडीयू विधायक समेत चार पर एफआइआर दर्ज कर ली गई है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Wed, 03 Apr 2019 02:30 PM (IST) Updated:Wed, 03 Apr 2019 02:30 PM (IST)
बीजेपी नेता के भाई पर हमले के मामले में JDU विधायक के भाई समेत चार पर FIR
बीजेपी नेता के भाई पर हमले के मामले में JDU विधायक के भाई समेत चार पर FIR
सिवान, जेएनएन। बीजेपी नेता और जीरादेई प्रखंड प्रमुख के पति त्रिभुवन तिवारी पर जानलेवा हमला करने के मामले में जेडीयू विधायक अमरेंद्र उर्फ पप्पू पांडेय के भाई सतीश पांडेय सहित चार पर बुधवार को एफआइआर दर्ज की गई है। मैरवा थाने में एफआइआर त्रिभुवन तिवारी के बयान के आधार पर ली गई है। सतीश पर पहले भी कई मामले दर्ज थे, जिनमें वे बरी हो चुके हैं।

विदित हो कि सिवान में रविवार की सुबह जीरादेई प्रखंड प्रमुख पुष्पा देवी के पति और बीजेपी नेता विनोद तिवारी के बड़े भाई त्रिभुवन तिवारी को गोली मार दी थी। वारदात उन्हीं के घर के बाहर हुई थी। बाइक से आए बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। 9MM की पिस्टल से किए गए फायर में गोली त्रिभुवन की कमर मेें लगी थी। जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया था।

chat bot
आपका साथी