पटना में पूर्व वार्ड पार्षद को दिन-दहाड़े भूना, सड़क पर उतरे लोगों ने पूछा- क्या यही है कानून व्यवस्था

पटना में रविवार को एक पूर्व वार्ड पार्षद की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। घटना से राजधानी में दहशत व तनाव का माहौल है। इसने कानूल व्‍यवस्‍था पर भी सवाल उठाए हैं।

By Amit AlokEdited By: Publish:Sun, 01 Sep 2019 11:57 AM (IST) Updated:Sun, 01 Sep 2019 10:43 PM (IST)
पटना में पूर्व वार्ड पार्षद को दिन-दहाड़े भूना, सड़क पर उतरे लोगों ने पूछा- क्या यही है कानून व्यवस्था
पटना में पूर्व वार्ड पार्षद को दिन-दहाड़े भूना, सड़क पर उतरे लोगों ने पूछा- क्या यही है कानून व्यवस्था

पटना [जेएनएन]। पटना में फिर बड़ी वारदात हुई है। यहां के पत्रकार नगर थाना स्थित चित्रगुप्‍त नगर में दिन-दहाड़े पटना नगर निगम के पूर्व वार्ड पार्षद नागेश्‍वर राय की हत्‍या उनके घर के दरवाजे पर ही गोली मारकर कर दी गई। वारदात उस वक्त हुई जब नागेश्वर सैलून से दाढ़ी बनवाकर घर लौटे थे। हत्‍यारों का सीसीटीवी फुटेज मिल गया है।

इसे भी पढ़ें : डॉन के बर्थडे पर जेल में मना जश्‍न, VIDEO VIRAL होने पर मचा हड़कम्‍प

इस बीच वार्ड पार्षद की हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने स्‍थानीय बाईपास को जाम कर दिया। आक्रो‍शित भीड़ ने कानून व्‍यवस्‍था को लेकर सवाल उठाए तथा पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सड़क पर घंटों हंगामा व आगजनी का दौर चला।



सीसी कैमरे में कैद हुई वारदात
रविवार सुबह हुई वारदात के बाद राजधानी में दहशत का माहैल है। वारदात से कानून व्‍यवस्‍था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की तस्वीर सामने आ गई है। सीसी कैमरे से पीछे की ओर से दिख रहे अपराधी वारदात को अंजाम देकर भागते हुए दिख रहे हैं। बाइक पर दो लोग बैठे हैं। चालक हेलमेट लगाए हुए है। जबकि, एक युवक पीछे बैठा है।




घर के दरवाजे पर मारी गोली, निकल भागे
रविवार अपराह्न करीब 11 बजे वार्ड संख्‍या 72 के पूर्व पार्षद नागेश्‍वर राय निकटवर्ती सैलून से दाढ़ी बनवाकर घर लौटे थे। वे घर के बाहर दरवाजे तक ही पहुंचे थे कि पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने उन्‍हें गोली मार दी। इसके बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए। स्थानीय लोग नागेश्‍वर राय को नजदीकी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इसे भी पढ़ें: पटना HC का जस्टिस राकेश कुमार विवाद और गहराया, सुलझाने को सक्रिय हुए SC व PMO

सड़क जाम, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बवाल शुरू कर दिया। उन्‍होंने कांटी फैक्ट्री बाईपास पर वाहनों की आवाजाही रोक दी। उन्‍होंने सड़क पर आगजनी व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। सड़क पर जाम की स्थिति बन गई।




घटना के बाद तनाव, पुलिस व्‍यवस्‍था पर उठे सवाल
घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। शहर के व्यस्त इलाके में दिन-दहाड़े गोली मारकर अपराधियों के निकल भागने को पुलिस व्‍यवस्‍था के नकारापन से जोड़ा जा रहा है। घटना ने कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

chat bot
आपका साथी