सुधीर कुमार से पूछे जाएंगे 40 सवाल

पटना । बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) के पूर्व अध्यक्ष सह आइएएस अधिकारी सुधीर कुमार से

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Apr 2017 03:06 AM (IST) Updated:Thu, 27 Apr 2017 03:06 AM (IST)
सुधीर कुमार से पूछे जाएंगे 40 सवाल
सुधीर कुमार से पूछे जाएंगे 40 सवाल

पटना । बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) के पूर्व अध्यक्ष सह आइएएस अधिकारी सुधीर कुमार से फुलवारीशरीफ जेल में पूछताछ करने की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। सूत्र बताते हैं कि जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश पर मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिया गया है। उनके सामने एसआइटी सुधीर से पूछताछ करेगी। गिरफ्तार इवैल्यूएटर अनंत प्रीत सिंह बरार उर्फ आनंद बरार के बयान का मिलान कराया जाएगा। सुधीर से पूछताछ का मुख्य उद्देश्य यह जानना है कि प्रश्नपत्र किसने सेट किए थे? अगर वह इस सवाल का जवाब सही नहीं देते हैं तो यह भी एसआइटी के लिए उनके खिलाफ साक्ष्य के रूप में काम आएगा। दानापुर एएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम सुधीर से लगभग 40 सवाल करेगी। प्रश्नावली तैयार कर ली गई है। संभावना है कि इस दौरान सुधीर के अधिवक्ता भी मौजूद रहेंगे और पूरी कार्रवाई वीडियो रिकॉर्डिग में कैद होगी।

chat bot
आपका साथी