Events in Patna Today: महात्‍मा गांधी के शहादत दिवस पर पटना में कई आयोजन, नाटक भी देखने को मिलेगा

Patna News Today महात्‍मा गांधी की पुण्यतिथि पर पटना में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। गांधी संग्रहालय में सुबह 1100 बजे प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है। प्रार्थना सभा के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Sat, 30 Jan 2021 06:50 AM (IST) Updated:Sat, 30 Jan 2021 06:50 AM (IST)
Events in Patna Today: महात्‍मा गांधी के शहादत दिवस पर पटना में कई आयोजन, नाटक भी देखने को मिलेगा
पटना में आज मनाया जाएगा महात्‍मा गांधी का शहादत दिवस। जागरण

पटना, जागरण संवाददाता। Events in Patna: महात्‍मा गांधी की पुण्यतिथि पर पटना में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। गांधी संग्रहालय में सुबह 11:00 बजे प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है। प्रार्थना सभा के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसी समय में प्रेमचंद रंगशाला में हज्जू म्यूजिकल ग्रुप की ओर से 'हे राम' नाटक की प्रस्तुति होगी। इसका आप आनंद उठा सकते हैं। राज्य सरकार की ओर से  ज्ञान भवन में कला पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया है। कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान कई कलाकारों को लाइफ टाइम पुरस्कार तो किसी को वरिष्ठ कला पुरस्कार मिलेगा।

आज पटना में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम केदार वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर स्वच्छता जागरूकता अभियान व मास्क व साबुन वितरण कारगिल चौक पर सुबह 10:00 बजे हज्जु म्यूजिकल थियेटर द्वारा 'हे राम' नाटक का मंचन, प्रेमचंद्र रंगशाला में, सुबह 11:00 बजे पटना इप्टा की ओर से बापू की पुण्य स्मृति पर मौन सत्याग्रह कार्यक्रम प्रेमचंद रंगशाला परिसर में सुबह 11:00 बजे प्रेम यूथ फाउंडेशन बिहार सामथ्र्य युवा क्लब सिंगरियावां की ओर से शहीद दिवस कार्यक्रम सरस्वती विद्या निकेतन शाहजहांपुर थाना के पास सुबह 11:00 बजे आश्रय अभियान में महात्मा गांधी के शहादत दिवस का आयोजन, गांधी मैदान में, दोपहर 12:00 बजे कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से ज्ञान भवन परिसर में कला पुरस्कार व सम्मान समारोह का आयोजन दोपहर 12:30 बजे शांति हॉस्पिटल में कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन, पाटलिपुत्र पथ, हैंडलूम भवन, राजेंद्र नगर में, दोपहर 2:30 बजे होटल रूपम टावर का ओपनिंग कंकड़बाग मेन रोड दोपहर 2.30 बजे जिज्ञासा संसार की ओर से स्वरांजलि सह अभिनंदन समारोह का आयोजन, बीआइए सभागार में, दोपहर 3:00 बजे बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से स्वयं सेवकों का 12 दिवसीय सामुदायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम एसडीआरएफ कैंपस बिहटा में दोपहर 3:00 बजे बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन की ओर से महाकवि जयशंकर प्रसाद की जयंती पर काव्य गोष्ठी सम्मेलन परिसर में दोपहर 3:30 बजे

chat bot
आपका साथी