पटना में कहर ढ़ा रहा डेंगू: पांच दिनों में मिले 384 मरीज, 1200 पहुंचा अब तक का आंकड़ा

जलजमाव के बाद पटना में अब बड़े पैमाने पर डेंगू फैल गया है। डेंगू से बचाव के लिए अब बच्चे फुल शर्ट व फुल पैंट पहनकर स्‍कूल जाएंगे।

By Amit AlokEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 10:45 AM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 07:58 AM (IST)
पटना में कहर ढ़ा रहा डेंगू: पांच दिनों में मिले 384 मरीज, 1200 पहुंचा अब तक का आंकड़ा
पटना में कहर ढ़ा रहा डेंगू: पांच दिनों में मिले 384 मरीज, 1200 पहुंचा अब तक का आंकड़ा

पटना [जेएनएन]। पटना में जलजमाव के बाद अब महामारी का खतरा गहराता दिख रहा है। यहां पांच दिनों में डेंगू के 384 पॅजिटिव मामले मिले हैं। मई से अभी तक इस मौसम की बात करें तो अभी तक केवल पटना मेडिकल कॉलेज व अस्‍पताल (पीएमसीएच) में डेंगू के करीब 1200 मामले मिल चुके हैं। डेंगू से बचाव के लिए अब बच्चे फुल शर्ट व फुल पैंट पहनकर स्‍कूल जाएंगे।

मिली जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार काे पटना में डेंगू के करीब 80 मरीज मिले थे। शुक्रवार को 171 तो शनिवार को 139 नए मरीज मिले। शनिवार को पीएमसीएच में 114 डेंगू के मरीज मिले, जिनमें 108 केवल पटना के थे। अन्‍य मामले मुजफ्फरपुर, रोहतास, बक्सर, जहानाबाद व भोजपुर के थे। पटना के दूसरे बड़े अस्‍पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज व अस्‍पताल (एनएमसीएच) में भी डेंगू के 25 मरीज मिले। पूरे पटना के आंकड़ों को मिला दें तो पांच दिनों के दौरान यहां डेंगू मरीजों की संख्या 384 तक पहुंच गई है। वैसे, इस मौसम में मई से अभी तक पीएमसीएच में डेंगू के 1195 मामले मिल चुके हैं।

डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए नगर निगम व जिला प्रशासन एहतियाती कदम उठाने का दावा कर रहे हैं। निगम प्रशासन के अनुसार मच्‍छरों के नाश के लिए लगातार फॉगिंग की जा रही है। हालांकि, कई डेंगू प्रभावित इलाकों में लोग इस दावे को खारिज करते हैं।

इस बीच जिलाधिकारी ने स्‍कूलों में बच्चों को पूरे शरीर को ढंकने वाली ड्रेस (फुल शर्ट व फुल पैंट) को लागू करने का आदेश स्कूल प्रशासन को दिया है। यह आदेश 14 अक्‍टूबर से प्रभावी होगा।

chat bot
आपका साथी