बिहार में मजाक बनी स्कूली परीक्षा, 50 अंकों के पेपर में आए 58 अंकों के सवाल

बिहार की शिक्षा व्यवस्था का आलम ये है कि छमाही परीक्षा के दूसरे दिन सातवीं की परीक्षा में 50 अंकों की परीक्षा में कुल 58 अंकों के सवाल पूछे गए।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Fri, 05 Oct 2018 11:28 AM (IST) Updated:Fri, 05 Oct 2018 11:05 PM (IST)
बिहार में मजाक बनी स्कूली परीक्षा, 50 अंकों के पेपर में आए 58 अंकों के सवाल
बिहार में मजाक बनी स्कूली परीक्षा, 50 अंकों के पेपर में आए 58 अंकों के सवाल
पटना [जेएनएन]। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में आयोजित छमाही परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को सातवीं कक्षा के 50 अंकों की परीक्षा में कुल 58 अंकों के सवाल पूछे गए। वहीं बांका जिले में 50 अंकों की परीक्षा में 42 अंकों के सवाल पूछे गए। 

इस संबंध में परिषद की राज्य कार्यक्रम अधिकारी किरण कुमारी का कहना है कि स्कूलों में आयोजित होने वाली छमाही परीक्षा के लिए जिला स्तर पर प्रश्नों की छपाई हुई है। इसलिए कुछ जिलों में प्रश्नों के अंक निर्धारण में गलती हो गई है। प्रश्नों की जांच 50 अंक के आधार पर ही होगी। उन्होंने कहा कि दो अंकों के सवालों के बदले चार अंक प्रिंट हो गया है, जिससे कुल निर्धारित अंकों से अधिक अंक हो गए हैं। 

मालूम हो कि कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के बच्चों की छमाही परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा 9 अक्टूबर तक स्कूलों में संचालित की जाएगी। परीक्षा की निगरानी बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी