खाद्य तेलों ने दिया झटका, जोरदार उछाल

आपकी रसोई का बजट और बढ़ने वाला है साथ ही परेशानी भी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Sep 2020 06:25 AM (IST) Updated:Tue, 08 Sep 2020 06:25 AM (IST)
खाद्य तेलों ने दिया झटका, जोरदार उछाल
खाद्य तेलों ने दिया झटका, जोरदार उछाल

पटना। आपकी रसोई का बजट और बढ़ने वाला है, साथ ही परेशानी भी। दरअसल, खाद्य तेलों ने उपभोक्ताओं को फिर झटका दिया है। सोमवार को थोक मंडी मारूफगंज में 70 रुपये प्रति टिन तक कीमतों में उछाल आ गया।

थोक तेल मंडी मारूफगंज के व्यवसायी कृष्णा कुमार ने बताया कि सरसों तेल 1780 से बढ़कर 1850 रुपये प्रति टिन हो गया है। इसमें 70 रुपये की वृद्धि हुई है। रिफाइंड का भाव भी 1420 रुपये से बढ़कर 1460 रुपये प्रति टिन हो गया है। इसमें 40 रुपये की वृद्धि हुई है। पॉम आयल की कीमत 1370 रुपये से बढ़कर 1440 रुपये टिन हो गयी है। इसमें भी 70 रुपये की वृद्धि हुई है। सोयाबीन ऑयल 1390 से बढ़कर 1460 रुपये हो गया है। इसमें भी 70 रुपये प्रति टिन की वृद्धि हुई है। बिहार खुदरा विक्रेता महासंघ के महासचिव रमेश तलरेजा ने कहा कि खुदरा बाजार में भी सरसों तेल पांच रुपये प्रति किलो बढ़कर 125 रुपये से 130 रुपये हो गया है। साथ ही रिफाइंड का भाव 105 से बढ़कर 110 पर पहुंच गया है। विक्रेताओं ने कहा कि इसी तरह से पॉम ऑयल और सोयाबीन ऑयल का भाव भी खुदरा में पांच रुपये प्रति किलो बढ़ गया है। पॉम ऑयल अब 120 रुपये और सोयाबीन ऑयल 140 रुपये प्रति किलो हो गया है। कृष्णा कुमार ने कहा कि पहले सोयाबीन ऑयल की तुलना में पॉम ऑयल करीब 150 रुपये महंगा रहता था, अब दोनों के भाव में मात्र 20 रुपये का अंतर रह गया है। मई की तुलना में सरसों तेल 21 रुपये और रिफाइंड 15 रुपये किलो महंगा हो चुका है।

chat bot
आपका साथी