इसी माह ईडी कब्जे में लेगा आइएएस सेंथिल कुमार की संपत्ति

प्रवर्तन निदेशालय की पटना टीम बिहार कैडर के वरिष्ठ आइएएस अधिकारी के सेंथिल कुमार की संपत्ति को जब्त करेगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 11:41 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 11:41 PM (IST)
इसी माह ईडी कब्जे में लेगा आइएएस सेंथिल कुमार की संपत्ति
इसी माह ईडी कब्जे में लेगा आइएएस सेंथिल कुमार की संपत्ति

पटना । प्रवर्तन निदेशालय की पटना टीम बिहार कैडर के वरिष्ठ आइएएस अधिकारी के सेंथिल कुमार की कुल 2.51 करोड़ की चल व अचल संपत्ति को कब्जे में लेने की तैयारी में है। ईडी के सक्षम प्राधिकार ने के सेंथिल कुमार की संपत्ति को जब्त करने का आदेश फरवरी माह में ही जारी कर दिया था।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी की पटना टीम इसी महीने सेंथिल कुमार की पटना से तमिलनाडु तक फैली संपत्ति को कब्जे में लेने के लिए तमिलनाडु रवाना होने वाली है। दरअसल, वर्ष 1996 बैच के बिहार कैडर के आइएएस अधिकारी के सेंथिल कुमार पटना नगर निगम में हुए आठ करोड़ से भी अधिक के घोटाले के अलावा कई अन्य घोटालों के अभियुक्त रहे हैं। उनके खिलाफ निगरानी की विशेष अदालत में चार्जशीट दायर होने के बाद ईडी ने उन्हें अपने राडार पर लिया था। ईडी के सूत्रों की मानें तो सेंथिल कुमार की जब्त होने वाली संपत्ति की कीमत का बाजार मूल्य 15 करोड़ से भी अधिक है। सेंथिल ने तमिलनाडु में एक ट्रस्ट बना रखा था। इसके भवन और संपत्ति का मूल्य 1.97 करोड़ रुपये से भी अधिक है। ईडी की टीम ट्रस्ट की संपत्ति को भी कब्जे में लेगी। इसके अलावा सेंथिल कुमार का पटना में 8.26 लाख की कीमत का एक फ्लैट, चेन्नई के निकट अरियालपुर में जमीन के एक-दो नहीं, बल्कि कुल 35 प्लॉट भी हैं। हालांकि, इन प्लॉटों की कागजी कीमत केवल 37.84 लाख रुपये बताई जा रही है। लेकिन इसका बाजार मूल्य अभी करोड़ों में है। ईडी ने सेंथिल कुमार के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत वर्ष 2013 में मामला दर्ज किया था। विगत 26 फरवरी को ईडी के सक्षम प्राधिकार ने सेंथिल कुमार की ये संपत्तियां जब्त करने का आदेश जारी कर दिया था।

chat bot
आपका साथी