बिहार: पूर्व रेलवे अधिकारी की ईडी ने 3.2 डिसमिल जमीन की जब्त, साढ़े तीन करोड़ की संपत्ति ले चुका है विभाग

पूर्व रेलवे सेक्शन इंजीनियर चंदेश्वर यादव की पत्नी उर्मिला देवी की 15 धुर जमीन ईडी की टीम ने जब्त कर ली। पहले चंदेश्वर यादव की करीब साढ़े तीन करोड़ की चल-अचल संपत्ति पहले ही जब्त की जा चुकी है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Tue, 06 Sep 2022 09:29 PM (IST) Updated:Tue, 06 Sep 2022 09:29 PM (IST)
बिहार: पूर्व रेलवे अधिकारी की ईडी ने 3.2 डिसमिल जमीन की जब्त, साढ़े तीन करोड़ की संपत्ति ले चुका है विभाग
पूर्व रेलवे सेक्शन इंजीनियर की 15 धुर जमीन ईडी ने जब्त कर ली।

जागरण संवाददाता, हाजीपुर : गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के मदारपुर में पूर्व रेलवे सेक्शन इंजीनियर चंदेश्वर यादव की पत्नी उर्मिला देवी की 15 धुर जमीन ईडी की टीम ने मंगलवार को जब्त कर लिया। उक्त कार्रवाई ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर प्रमोद कुमार झा के नेतृत्व में की गई। इस दौरान टीम ने मदारपुर स्थित जमीन पर जब्ती का बोर्ड लगाया। झा ने बताया कि इसके पहले चंदेश्वर यादव की करीब साढ़े तीन करोड़ की चल-अचल संपत्ति पहले ही जब्त की जा चुकी है। ईडी की इस कार्रवाई में असिस्टेंट डायरेक्टर झा के अलावा प्रवर्तन अधिकारी सुधांशु सिंह, पवन कुमार, गंगाब्रिज थाना के सहायक अवर निरीक्षक रामजी टुडू, अमीन भरत प्रसाद सिन्हा एवं राजस्व कर्मचारी मनोज कुमार सिंह समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे।

वर्तमान में पटना जेल में हैं पूर्व रेल अधिकारी 

फिलहाल चंदेश्वर यादव पटना जेल में बंद हैं। चंदेश्वर वरिष्ठ अनुभाग अभियंता, वैगन पूर्व रेलवे कार्यशाला जमालपुर मुंगेर के रूप में पदस्थापित थे। बताया गया है कि 01 जनवरी 2013 से 31 दिसंबर 2017 की अवधि के दौरान कार्य करते हुए या तो उनके नाम पर चल और अचल दोनों बड़ी संपत्ति अर्जित की है या उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर जो उनकी आय के सभी ज्ञात स्रोतों से रुपये की सीमा तक अनुपातहीन है। जब्त की गई 03 करोड़ 43 हजार 347 रुपये की संपत्ति का वह संतोषजनक हिसाब नहीं दे सके हैं।

38 लाख वेतन के मुकाबले 02 करोड़ 33 लाख 96 हजार 990 रुपये

ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर झा ने बताया कि सदर प्रखंड के मौजा हिलालपुर मदारपुर के खाता संख्या 07 प्लाट नंबर 4947 जो कि अंचल हाजीपुर रजिस्ट्री आफिस हाजीपुर में है, जो कि उर्मिला देवी पति चंदेश्वर यादव के नाम से है। जमीन पर जब्ती का बोर्ड मंगलवार को लगाया गया। उक्त कार्रवाई करीब 1.30 बजे से लेकर 2.30 बजे तक चली। बताया कि जांच के दौरान पता चला कि चंदेश्वर प्रसाद यादव 1 जनवरी 2013 से 31 दिसंबर 2017 के दौरान करीब 38 लाख रुपये शुद्ध वेतन के मुकाबले 2 करोड़ 33 लाख 96 हजार 990 रुपये की भारी नगद राशि जमा की थी। 

खराब हो चुके बैंगनों को बेच अर्जित की संपत्ति 

बताया गया है कि 15, 16,17 और 18 अक्टूबर 2021 को प्रवर्तन निदेशालय पटना के समक्ष पीएमएलए की धारा 50 के तहत दर्ज बयान के दौरान चंदेश्वर प्रसाद ने स्वीकार किया कि उन्होंने देवेश कुमार श्रीमहारानी के मालिक के साथ स्टील पटना में खराब हो चुके बैंगनों और अन्य अपवर्जित फिटिंग के स्क्रैप का गबन किया और इनके लिए उन्हें देवेश कुमार ने भारी नकदी रुपये दिए। यह नगदी उनके बैंक खातों और उनके परिवार के सदस्यों के खाते में जमा की गई। बीमा पालिसियों की खरीद एफडी में निवेश खरीद के लिए उनके नाम के साथ साथ परिवार के सदस्यों के नाम पर भूमि और अन्य निवेश किया गया। यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि नगद में उत्पन्न अपराध किया है को संपत्ति के अधिग्रहण और बैंकिंग चैनलों के उपयोग के माध्यम से दागी धन की वास्तविक उत्पत्ति को छिपाने के लिए हस्तांतरित किया गया है।

चंदेश्वर और उनके परिवार के नाम संपत्ति 

- 5 अचल संपत्तियों की कीमत 01 करोड़ 19 लाख 01 हजार 200 रुपये 

- 5 म्यूच्यूअल फंड में निवेश 35 लाख 50 हजार 487 रुपये 

- 4 इंश्योरेंस पालिसी में निवेश 07 लाख 97 हजार 716 रुपये

- 29 फिक्स्ड डिपाजिट में 01 करोड़ 64 लाख 09 हजार 887 रुपये 

- चंदेश्वर प्रसाद यादव और उनके परिवार के नाम विभिन्न बैंक खातों में उपलब्ध शेष राशि 17 लाख 25 हजार 58 रुपये 

27 अक्टूबर 2021 को आय से अधिक संपत्ति की प्राथमिकी 

चंदेश्वर यादव उनकी पत्नी उर्मिला देवी पुत्र भरत भूषण और शशि भूषण से संबंधित 03 करोड़ 44 लाख 19 हजार 298 रुपये की 27 अक्टूबर 2021 को आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्राथमिकी धन शोषण निवारण अधिनियम में की गई थी। ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर झा ने बताया कि रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर चंदेश्वर प्रसाद की पत्नी उर्मिला देवी के नाम से मदारपुर में 3.25 डिसमिल जमीन जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में लगभग साढ़े तीन करोड़ की उनकी चल-अचल संपत्ति जब्त की जा चुकी है। वर्ष 2013 से 17 के बीच जमालपुर मुंगेर में उन्होंने नौकरी में रहते हुए अवैध रूप से अकूत संपत्ति अर्जित की थी।

chat bot
आपका साथी