पूर्व क्षेत्र राष्ट्रीय सब जूनियर फुटबॉल आज से

मंगलवार से पटना सिटी के मनोज कमलिया स्टेडियम में प्रारंभ होने जा रही राष्ट्रीय पूर्वी क्षेत्र फुटबॉल।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Sep 2018 08:23 PM (IST) Updated:Mon, 03 Sep 2018 08:23 PM (IST)
पूर्व क्षेत्र राष्ट्रीय सब जूनियर फुटबॉल आज से
पूर्व क्षेत्र राष्ट्रीय सब जूनियर फुटबॉल आज से

पटना। मंगलवार से पटना सिटी के मनोज कमलिया स्टेडियम में प्रारंभ होने जा रही राष्ट्रीय (पूर्वी क्षेत्र) सब जूनियर फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है। बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने यह जानकारी दी। सिटी एथलेटिक क्लब, पटना सिटी द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप की तैयारी पूरी कर ली गई है। बिहार टीम में दस खिलाड़ी बिहार सरकार द्वारा संचालित एकलव्य फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र के हैं। टीम के खिलाड़ियों को मधुबनी में प्रशिक्षित किया गया है।

पूरी मेजबान टीम : गोलकीपर : अजीत, कुलवीर सिंह व निशात, डिफेंस-अंकित राय, मैनुअल किस्कू, शत्रुघ्न, सुमन, निखिल राज, अर्जुन, मिडफिल्डर-सुधीर, सूरज, अजय, अंकुर राज, महताब आलम, स्ट्राइकर-प्रिंस, ओम नारायण, आरिफ सिद्दीकी, लालू पासवान, अतुल, जितेन्द्र, कोच-मुहम्मद शफीक अहमद, मैनेजर-दानिश अहमद।

सिटी एथलेटिक क्लब के प्रशात कुमार सिंह की देखरेख में मैदान को पूरी तरह से दुरुस्त कर लिया गया है। बारिश न हो तो पटना सिटी में हो रहा यह पहला राष्ट्रीय आयोजन एक नया इतिहास रचेगा। आयोजन संयोजक संजीव यादव ने कहा कि मंगलवार को दोपहर ढाई बजे इस चैंपियनशिप का उद्घाटन बिहार सरकार के खेल मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि करेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव होंगे। विशिष्ट अतिथि पटना की मेयर सीता साहू होंगी। मेहमान टीमें यहा पहुंच गई हैं। सभी को ठहराने की व्यवस्था आयोजन स्थल के ईर्द-गिर्द किया गया है। उदघाटन के बाद पहला मुकाबला ओडिशा और छत्तीसगढ़ के बीच मैच खेला जायेगा।

chat bot
आपका साथी