Bihar Railway News: रेलवे ने कई ट्रेनें की रद तो इन गाड़ियों के बदले गए रूट; यहां देखें सूची

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अलीपुरद्वार मंडल के कोलयिग्राम एवं गुमानी हट रेलखंड के दोहरीकरण कार्य को लेकर रेल प्रशासन ने उक्त रूट होकर गुजरनेवाली कई ट्रेनों को रद कर दिया है जबकि कई ट्रेनों को रूट परिवर्तित कर चलाने का निर्णय लिया है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sun, 03 Oct 2021 05:34 PM (IST) Updated:Sun, 03 Oct 2021 05:34 PM (IST)
Bihar Railway News: रेलवे ने कई ट्रेनें की रद तो इन गाड़ियों के बदले गए रूट; यहां देखें सूची
नान इंटरलाकिंग के चलते कई ट्रेनें रद तो इन गाड़ियों के बदले गए रूट

संवाद सूत्र, बरौनी (बेगूसराय) : पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अलीपुरद्वार मंडल के कोलयिग्राम एवं गुमानी हट रेलखंड के दोहरीकरण कार्य को लेकर रेल प्रशासन ने उक्त रूट होकर गुजरनेवाली कई ट्रेनों को रद कर दिया है, जबकि कई ट्रेनों को रूट परिवर्तित कर चलाने का निर्णय लिया है। रेल सूत्रों के मुताबिक, आगामी पांच एवं छह अक्टूबर को 02550 डाउन आनंद विहार टर्मिनस-कामाख्या स्पेशल ट्रेन रद रहेगी। वहीं छह एवं सात अक्टूबर को 02549 अप कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनस, चार एवं पांच अक्टूबर को 05956 डाउन दिल्ली-कामाख्या स्पेशल ट्रेन, छह एवं सात अक्टूबर को 05955 अप कामाख्या-दिल्ली स्पेशल ट्रेन, पांच अक्टूबर को 04075 अप नाहरलगुन-आनंद विहार टर्मिनस, तीन अक्टूबर को 04076 डाउन आनंद विहार-नाहरलगुन स्पेशल ट्रेन, आठ अक्टूबर को 05622 डाउन आनंद विहार टर्मिनस-कामाख्या स्पेशल ट्रेन शामिल है।

सात अक्टूबर को 05621 अप कामाख्या-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन, छह अक्टूबर को 05668 डाउन कामाख्या-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन, तीन अक्टूबर को 05631 बाड़मेर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन, सात अक्टूबर को 05632 गुवाहाटी-बाड़मेर स्पेशल ट्रेन, छह अक्टूबर को 05909 अप डिब्रूगढ़-लालगढ़ स्पेशल ट्रेन, चार अक्टूबर को 05910 डाउन लालगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन, चार अक्टूबर को 09709 उदयपुर सिटी-कामाख्या स्पेशल ट्रेन, सात अक्टूबर को 09710 डाउन कामाख्या-उदयपुर सिटी, पांच अक्टूबर को 05623 भगत की कोठी-कामाख्या स्पेशल ट्रेन, आठ अक्टूबर को 05624 कामाख्या-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन, छह अक्टूबर को 05633 बीकानेर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन, नौ अक्टूबर को 05634 गुवाहाटी-बीकानेर स्पेशल ट्रेन, छह अक्टूबर को 05653 गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन, आठ अक्टूबर को 05654 जम्मूतवी-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन, छह अक्टूबर को 05646 कामाख्या-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, नौ अक्टूबर को 05645 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कामाख्या, तीन अक्टूबर को 01666 अगरतल्ला-हबीबगंज स्पेशल ट्रेन, चार अक्टूबर को 04037 सिलचर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन, सात अक्टूबर को 04038 डाउन नई दिल्ली-सिलचर स्पेशल ट्रेन, चार अक्टूबर को 02501 अगरतल्ला-आनंद विहार टर्मिनस, छह अक्टूबर को 02502 डाउन आनंद विहार टर्मिनस-अगरतल्ला स्पेशल ट्रेन है।

वहीं छह अक्टूबर को 04031 गुवाहाटी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन एवं तीन अक्टूबर को 04032 डाउन नई दिल्ली-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन रद रहेगी। इसके अलावा आगामी छह अक्टूबर तक 02424 डाउन नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अपने नियत रूट की बजाय परिवर्तित रूट होकर रवाना करेगी। पांच एवं छह अक्टूबर को 02504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन, तीन अक्टूबर को 02506 डाउन नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ ट्रेन, पांच अक्टूबर को लालगढ़ से प्रस्थान करनेवाली 05910 डाउन स्पेशल ट्रेन, छह अक्टूबर को डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करनेवाली 02423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, पांच एवं छह अक्टूबर को प्रस्थान करनेवाली 02503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन, चार अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 02505 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन एवं तीन अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 05655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन अपने नियत रूट की बजाय परिवर्तित रूट होकर गंतव्य के लिए रवाना होगी। 

chat bot
आपका साथी