चलती ट्रेन से युवक गिरफ्तार, बरामद दो पैकेट की कीमत है दो करोड़, जानिए

डीआरआइ की टीम ने एक युवक को अफीम के दो पैकेट के साथ धर दबोचा है। दो पैकेट में करीब दो किलोग्राम अफीम है जिसकी कीमत दो करोड़ आंकी जा रही है।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Sat, 05 May 2018 02:02 PM (IST) Updated:Sat, 05 May 2018 09:09 PM (IST)
चलती ट्रेन से युवक गिरफ्तार, बरामद दो पैकेट की कीमत है दो करोड़, जानिए
चलती ट्रेन से युवक गिरफ्तार, बरामद दो पैकेट की कीमत है दो करोड़, जानिए
पटना [जेएनएन]। डीआरआइ की टीम ने कामाख्या-जयपुर एक्सप्रेस के B5 कोच से अफीम के एक-एक किलोग्राम के दो पैकेट के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है। टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रेन में कुछ अफीम तस्कर यात्रा कर रहे हैं और इसी सूचना के बाद टीम ने कार्रवाई की है। अफीम की कीमत दो करोड़ आंकी जा रही है। 

टीम ने बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम उदय पटेल है और वह पूर्वी चंपारण के ढाका का रहने वाला है।

डीआरआइ की पटना टीम ने हाजीपुर स्टेशन पर खडी कामाख्या-जयपुर कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन से युवक को  गिरफ्तार किया है। अफीम की यह खेप मणिपुर से मथुरा भेजी जा रही थी। 

chat bot
आपका साथी